ऑपरेशन कायाकल्प में पश्चिम का दबदबा कायम, हापुड़ प्रदेश में अव्वल

ऑपरेशन कायाकल्प के तहत प्राइमरी स्कूलों जूनियर हाइस्कूलों में हासिल की गई उपलब्धियों तथा प्रगति के आधार पर पूरे प्रदेश के जनपदों की रैंकिग की गई है। इसकी सूची जारी कर दी। इसमें पूरे प्रदेश में हापुड़ ने पहला स्थान हासिल किया है। मंडल के जिलों में गाजियाबाद 11वां और बागपत ने 12वां गौतमबुद्धनगर ने 31वां बुलंदशहर ने 44वां मेरठ ने 53वां स्थान प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 05:38 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 05:38 PM (IST)
ऑपरेशन कायाकल्प में पश्चिम का दबदबा कायम, हापुड़ प्रदेश में अव्वल
ऑपरेशन कायाकल्प में पश्चिम का दबदबा कायम, हापुड़ प्रदेश में अव्वल

जागरण संवाददाता, हापुड़

ऑपरेशन कायाकल्प के तहत प्राइमरी स्कूलों, जूनियर हाईस्कूलों में हासिल की गई उपलब्धियों तथा प्रगति के आधार पर पूरे प्रदेश के जनपदों की रैंकिग की गई है। इसकी सूची जारी कर दी गई है। इसमें पूरे प्रदेश में हापुड़ ने पहला स्थान हासिल किया है। मंडल के जिलों में गाजियाबाद 11वां और बागपत ने 12वां, गौतमबुद्धनगर ने 31वां, बुलंदशहर ने 44वां, मेरठ ने 53वां स्थान प्राप्त किया।

ऑपरेशन कायाकल्प में जनपद हापुड़ के बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के समस्त जिलों को पीछे छोड़ते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने बताया कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जनपद के समस्त परिषदीय स्कूलों में विकास कार्य कराए गए थे। अब प्रदेश स्तर की रैंकिग जारी हुई है। जिले के बेसिक शिक्षा विभाग ने 92 प्रतिशत प्रगति के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हापुड़ जिले ने प्रदेश के सभी जिलों को पीछे छोड़ दिया है। इसके लिए समस्त नगर एवं खंड शिक्षा अधिकारी और स्कूलों के समस्त शिक्षक बधाई के पात्र हैं।

---------

प्रदेश के टॉप नौ जनपदों की सूची

जनपद स्कूलों की संख्या सूचना देने वाले स्कूल प्रतिशत

हापुड़ 629 577 92

मैनपुरी 2211 1999 90

बांदा 2039 1825 90

बिजनौर 2562 2292 89

शामली 751 643 86

सिद्धार्थ नगर 2667 2250 84

महोबा 1030 868 84

वाराणसी 1407 1185 84

ललितपुर 1549 1290 83

----------

पांच फिसड्डी जनपदों की सूची

जनपद स्कूलों की संख्या सूचना देने वाले स्कूल प्रतिशत

आगरा 2953 327 11

गोरखपुर 2996 420 14

झांसी 1768 250 14

सुल्तानपुर 2346 363 15

गोंडा 3139 522 17

नोट- यह आंकड़े बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी