शहर में एक चिगारी तबाही के लिए काफी

विशाल गोयल हापुड़ दीवाली पर्व नजदीक आते ही पटाखे के कारोबार ने तेजी पकड़ ली है। शह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:38 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:38 PM (IST)
शहर में एक चिगारी तबाही के लिए काफी
शहर में एक चिगारी तबाही के लिए काफी

विशाल गोयल, हापुड़

दीवाली पर्व नजदीक आते ही पटाखे के कारोबार ने तेजी पकड़ ली है। शहर की संकरी गलियों में धड़ल्ले से बारूद बनाने का काम हो रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन इस कारोबार पर नकेल कसता दिखाई नहीं दे रहा। इस हालात में यह कहना उचित ही होगा कि शहरवासी बारूद के ढेर पर बैठे हुए हैं और तबाही मचाने के लिए सिर्फ एक चिगारी ही काफी है। मोहल्ला कानूनगोयान में वर्ष 2013 में पटाखा बनाते समय हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद भी घरों में हो रहे इस मौत के कारोबार को रोकने के लिए अफसर गंभीर नहीं हैं।

पटाखा बनाने के मामले में हापुड़ शहर दशकों से काफी मशहूर है। यहां के पटाखे आसपास के कई जनपदों में बेचे जाते हैं। शहर में ही दर्जनों घरों में पटाखों का निर्माण होता है, जिसमें महिलाओं के साथ साथ छोटे छोटे बच्चे भी कार्य करते हैं। गढ़ व पिलखुवा में भी दर्जनों घरों में यह कारोबार जारी है। प्रशासन इस तरफ से बेखबर है, जबकि हर बार दीवाली के आसपास क्षेत्र में कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। पिछले कई वर्षों का रिकार्ड खंगाला जाए तो हर बार ऐसी ही स्थिति रहती है। ऐसी घटनाओं में कई मौत भी हो चुकी है, लेकिन इन सब बातों से प्रशासन कभी सबक नहीं लेता है। वर्ष 2013 में पटाखा बनाते समय हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई थी। ग्राम हरसिगपुर में भी पटाखा बनाते समय विस्फोट में दो लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा हापुड़ के मोहल्ला करीमपुरा, आवास विकास कालोनी बुलंदशहर रोड, पिलखुवा के ग्राम पबला समेत जनपद में अनेक स्थानों पर पटाखा बनाते समय हादसे हो चुके हैं। हालांकि समय समय पर पुलिस अवैध पटाखों के साथ आरोपितों को गिरफ्तार करती रहती है। संकरी गलियों में नहीं जा पाती है दमकल गाड़ी

हापुड़। शहर की संकरी गलियों में अवैध रूप से पटाखे बनाए जाते हैं। इन गलियों में दमकल गाड़ी भी नहीं पहुंच पाती है। अगर कोई हादसा हो जाए तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इन इलाकों में बनते हैं पटाखे

बुलंदशहर रोड पर मजीदपुरा, पुराना बाजार, चाहकमाल, रफीकनगर और मोती कालोनी, ग्राम हरसिगपुर, उबारपुर आदि मोहल्लों में अवैध पटाखे बनाए जाते हैं। इस अवैध कारोबार में महिला के साथ-साथ बच्चे भी कार्य कर रहे हैं, जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। क्या कहते हैं अपर पुलिस अधीक्षक

पटाखा बनाने वालों की धरपकड़ के लिए थाना स्तर पर टीमों का गठन कर दिया है। पुलिस इस धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। -सर्वेश कुमार मिश्रा एएसपी हापुड़

chat bot
आपका साथी