आठ नवंबर को होने वाली महापंचायत के मद्देनजर माहौल भांप रहे अफसर

संवाद सहयोगी पिलखुवा ग्राम गालंद में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा प्रस्तावित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Oct 2021 08:12 PM (IST) Updated:Sat, 30 Oct 2021 08:12 PM (IST)
आठ नवंबर को होने वाली महापंचायत के मद्देनजर माहौल भांप रहे अफसर
आठ नवंबर को होने वाली महापंचायत के मद्देनजर माहौल भांप रहे अफसर

संवाद सहयोगी, पिलखुवा :

ग्राम गालंद में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा प्रस्तावित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के विरोध में ग्रामीणों का शनिवार को 28 वें दिन भी धरना जारी रहा। ग्रामीण आठ नवंबर को महापंचायत करने की घोषणा भी कर चुके हैं। ऐसे में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार माहौल भांपने में लगे हुए हैं। शनिवार को उपजिलाधिकारी सुनीता सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. तेजवीर सिंह ने धरना स्थल एवं चिह्नित जमीन पर पहुंचकर माहौल को देखने के बाद उच्चाधिकारियों को अपडेट किया है।

बता दें कि वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के विरोध में गालंद सहित कई गांवों के ग्रामीण विगत तीन अक्टूबर से धरने पर बैठे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह उनके स्वास्थ्य का सवाल है। इसलिए किसी भी कीमत पर प्लांट नहीं लगने दिया जाएगा। हालांकि, गाजियाबाद और हापुड़ प्रशासन द्वारा लगातार प्लांट लगाने की दिशा में कार्रवाई चल रही है। कई बार ग्रामीणों के साथ बैठक भी हो चुकी है। पिछले दिनों गाजियाबाद और हापुड़ जिलाधिकारी के अलावा निगम के नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने भी ग्रामीणों के साथ बैठक की थी और 44.25 अधिग्रहित जमीन में से पांच एकड़ जमीन पर फिलहाल प्लांट शुरू करने के लिए अनुरोध किया गया था, लेकिन ग्रामीण इस पर राजी नहीं हुए। ग्रामीणों का कहना है कि निगम डंपिग ग्राउंड बनाने की फिराक में है, जो कतई नहीं बनने दिया जाएगा। शुक्रवार को ग्रामीणों की बनी संघर्ष समिति द्वारा आठ नवंबर को महापंचायत की घोषणा के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा है। इसी क्रम में शनिवार को उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने धरना और चिह्नित जमीन पर पहुंचकर माहौल का जायजा लिया। धरने पर बैठने वालों में ग्राम प्रधान गालंद संजय कोरी, सतीश नंबरदार, हरिओम, राजू, हरीशचंद्र, सीताराम, राजू, मनोज, राजा, अमित, राजीव चौहान, सुरेंद्र, लाल सिंह, गोरखपाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना है कि महापंचायत के मद्देनजर मौके पर लगातार निगाह रखी जा रही है। इसके लिए जायजा लिया गया है।

chat bot
आपका साथी