सहारनपुर में होगा 30 दिवसीय प्रशिक्षण

औद्योनिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र सहारनपुर में माह सितंबर से फरवरी 2021 तक 30 दिवसीय माली प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें 250 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 08:54 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 08:54 PM (IST)
सहारनपुर में होगा 30 दिवसीय प्रशिक्षण
सहारनपुर में होगा 30 दिवसीय प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, हापुड़

औद्योनिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र सहारनपुर में माह सितंबर से फरवरी 2021 तक 30 दिवसीय माली प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें 250 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

जिला उद्यान अधिकारी एसके शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए देश के ऐसे नागरिक, जिनकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता पांचवीं पास हो तथा जिनकी आयु एक जुलाई 2020 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक न हो, प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पात्र हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों के लिए केंद्र पर ठहरने व खानपान की निश्शुल्क सुविधा के साथ-साथ उन्हें केंद्र तक आने व जाने के लिए किराया सुविधा, प्रति शिक्षाणार्थी वास्तविक किराया 500 रुपये जो भी कम हो उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 16 अगस्त तक कार्यालय संयुक्त निदेशक औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र सहारनपुर में शाम पांच बजे तक पंजीकृत करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी