527 रिपोर्ट में से कोई नहीं मिला संक्रमित

जासं हापुड़ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को 527 संदिग्ध मरीजों की रविवार को जांच रिपोर्ट प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 09:15 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 09:15 PM (IST)
527 रिपोर्ट में से कोई नहीं मिला संक्रमित
527 रिपोर्ट में से कोई नहीं मिला संक्रमित

जासं, हापुड़

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को 527 संदिग्ध मरीजों की रविवार को जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से किसी भी मरीज में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई। दूसरी ओर, कोई मरीज स्वस्थ भी नहीं हुआ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेखा शर्मा ने बताया कि जनपद में अब तक 12302 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 12079 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जनपद में स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.18 प्रतिशत है। अब सात मरीजों का ही उपचार कराया जा रहा है। सभी मरीजों का उपचार जनपद के अस्पताल में ही किया जा रहा है। वहीं अभी तक 216 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल 827 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

-----

कोरोना मीटर: जनपद हापुड़

24 घंटे में नए मामले: 00

कुल सक्रिय मामले: 07

24 घंटे में टीकाकरण: 00

अब तक कुल टीकाकरण: 367355

chat bot
आपका साथी