नोडल अधिकारी ने कोविड-19 अस्पताल का किया निरीक्षण

जिला नोडल अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दस्तोई रोड स्थित कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां भर्ती संक्रमित मरीजों से कंट्रोल रूम से बात कर उनका हाल जाना। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं कुछ ठीक मिलीं। वहां के बाद उन्होंने गढ़ रोड स्थित देवनंदिनी का निरीक्षण कर ओपीडी की व्यवस्थाओं की जांच की। वहां उन्होंने शारीरिक दूरी का पालन कराने के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 08:53 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 08:53 PM (IST)
नोडल अधिकारी ने कोविड-19 अस्पताल का किया निरीक्षण
नोडल अधिकारी ने कोविड-19 अस्पताल का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, हापुड़

जिला नोडल अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दस्तोई रोड स्थित कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां भर्ती संक्रमित मरीजों से कंट्रोल रूम से बात कर उनका हाल जाना। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं कुछ ठीक मिलीं। वहां के बाद उन्होंने गढ़ रोड स्थित देवनंदिनी का निरीक्षण कर ओपीडी की व्यवस्थाओं की जांच की। वहां उन्होंने शारीरिक दूरी का पालन कराने के निर्देश दिए।

कोरोना की रोकथाम को लेकर शासन स्तर से जनपद में जिला नोडल अधिकारी को व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी दी गई है। नोडल अधिकारी एसवीएस रंगाराव ने दस्तोई रोड स्थित कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने कंट्रोल रूम से भर्ती मरीजों से वार्ता कर उनसे होने वाली परेशानियों को जाना। साथ ही उन्होंने वहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी मरीजों से पूछा। उन्होंने अस्पताल की पूरी व्यवस्थाओं को कैमरों की मदद से जायजा लिया। उन्होंने मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने के अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाएं सही मिलीं, जिससे अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

इसके बाद गढ़ रोड स्थित देवनंदिनी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां ओपीडी की व्यवस्था को देखा, जो संतोषजनक मिलीं।उन्होंने अस्पताल में शारीरिक दूरी का पालन कराने के आवश्यक दिश निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेखा शर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉ. जेपी त्यागी, सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिनेश खत्री आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी