निकिता हत्याकांड: हड़ताल कर अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

28एचपीआर31 संवाद सहयोगी धौलाना मूलरूप से क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर निवासी छात्रा निकिता तो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 07:47 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 07:47 PM (IST)
निकिता हत्याकांड: हड़ताल कर अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
निकिता हत्याकांड: हड़ताल कर अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

28एचपीआर31 संवाद सहयोगी, धौलाना:

मूलरूप से क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर निवासी छात्रा निकिता तोमर की हरियाणा के फरीदाबाद में एक सिरफिरे द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में क्षेत्र के लोगों में गुस्सा नजर आ रहा है। बुधवार को अधिवक्ता बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मिलकर एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन में निकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग की गई। साथ ही हड़ताल रखी गई।

बार अध्यक्ष जसवीर राणा ने बताया कि बेटी किसी भी समाज की हो उसकी रक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि निकिता तोमर के हत्यारों को जल्द से जल्द न्याय देते हुए दोषियों को फांसी पर लटकाना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष विनोद सिसोदिया, वरिष्ठ अधिवक्ता गजेन्द्र सिंह, राजीव शर्मा, अमरपाल सिंह सिसोदिया, अभिषेक तोमर, दुर्गपाल सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी