ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर बाइक सवार भतीजे की मौत, ताऊ घायल

संवाद सहयोगी पिलखुवा राष्ट्रीय राजमार्ग-9 (पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग-24) पर कोतवाली अंतर्गत ग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:06 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:06 PM (IST)
ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर बाइक सवार भतीजे की मौत, ताऊ घायल
ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर बाइक सवार भतीजे की मौत, ताऊ घायल

संवाद सहयोगी, पिलखुवा:

राष्ट्रीय राजमार्ग-9 (पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग-24) पर कोतवाली अंतर्गत ग्राम गालंद के निकट बुधवार दोपहर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने के चलते बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसके ताऊ घायल हो गए। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पहुंचकर शव कब्जे में लिया और स्वजन को सूचित कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

ग्राम रघुनाथपुर निवासी विपिन कुमार (19 वर्षीय) दोपहर लगभग तीन बजे अपने ताऊ राजपाल के साथ बाइक से गाजियाबाद जा रहे थे। ग्राम गालंद के निकट भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएचएआइ) की ट्रैक्टर ट्रॉली एलिवेटेड रोड पर सड़क किनारे खराब खड़ी हुई थी। अचानक बाइक ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी जबदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। चिकित्सकों ने विपिन को मृत घोषित कर दिया, जबकि राजपाल की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। स्वजन को सूचित करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

मृतक विपिन कुमार गुरुग्राम एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। तीन भाइयों में वह बड़ा था। पिता सोमपाल कृषक है। हादसे की सूचना पर पिता, दोनों भाइयों और मां कुसुम देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

थाना प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान ने बताया कि मामले में अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी