-- सर्फ की पैकिग का भंडाफोड़

संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर सर्फ की पैकिग के गोरखधंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। छापामा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 08:28 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 08:28 PM (IST)
-- सर्फ की पैकिग का भंडाफोड़
-- सर्फ की पैकिग का भंडाफोड़

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

सर्फ की पैकिग के गोरखधंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। छापामारी के दौरान पुलिस ने बिक्री को तैयार किए जा रहे दो सौ पैकेटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया। पुलिस का दावा है कि मौके से सर्फ बनाने या पैकिग का कोई लाइसेंस नहीं मिला। मामले की जांच की जा रही है।

बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाड़ा में एक घर के अंदर चल रहे सर्फ की पैकिग के गोरखधंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एक घर में छापा मारकर पैकिग किए जा रहे सर्फ के दो सौ पैकेटों समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

कार्यवाहक थाना प्रभारी हरिसिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गांव पलवाड़ा के एक घर में छापामारी कर वहां एक ब्रांड के खाली पैकेटों में भरे जा रहे दो सौ पैकेट बरामद कर मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौके से सर्फ बनाने या पैकिग से संबंधित कोई लाइसेंस नहीं मिला। यह भी पता चला कि सर्फ जिस ब्रांड के पैकेट में भर जा रहा था वह हरियाणा की फर्म है। इसके बारे में जांच की जा रही है। जांच पूरी होने पर ही कुछ कहा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी