कुरान और कंप्यूटर में तालमेल बैठाकर आगे बढ़ें मुस्लिम : अली

जागरण संवाददाता, धौलाना: गांव देहरा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित मुस्लिम पिछड़ा वर्ग क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Dec 2017 08:52 PM (IST) Updated:Sun, 31 Dec 2017 08:52 PM (IST)
कुरान और कंप्यूटर में तालमेल बैठाकर आगे बढ़ें मुस्लिम : अली
कुरान और कंप्यूटर में तालमेल बैठाकर आगे बढ़ें मुस्लिम : अली

जागरण संवाददाता, धौलाना:

गांव देहरा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित मुस्लिम पिछड़ा वर्ग के जिला सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व राज्य सभा सांसद साबिर अली ने कहा कि मुल्क सबसे ऊपर है। हम लोग भी इस देश के बा¨शदे हैं। लेकिन कौम का खयाल रखा जाना भी आवश्यक है। आज हम लोग तालीम के मामले में पीछे हैं। लेकिन कुरान और कंप्यूटर में तालमेल बैठाकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि वे हर धर्म का सम्मान करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में कहा कि उन्हें ऐसी कोई वजह नहीं दिखती जिससे भाजपा से नहीं जुड़ा जाए। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष उमेश राणा कहा कि भाजपा Þसबका साथ सबका विकास'करने वाला दल है। मंडल अध्यक्ष ¨मटू चौहान ने कहा कि वे हर कार्यकर्ता के सम्मान के लिए दिन रात जुटे हैं। भाजयुमो के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवोम तोमर ने कहा कि पार्टी प्रत्येक प्रदेश में सत्ता में आती जा रही है। इस सफलता में मुस्लिमों का भी सहयोग है। इस दौरान इन्शाद प्रधान, सत्यप्रकाश शर्मा, भाजयुमो के महामंत्री मनोज गौतम, राशिद प्रधान, गिरीश सिसौदिया, ताहिर अली, रामकुमार चौहान, सुनील चौधरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी