--बाईपास पर अंडरपास की मांग का जारी रहा आंदोलन

संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर बाईपास में अंडरपास की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे ग्रामीण द

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:27 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:27 PM (IST)
--बाईपास पर अंडरपास की मांग का जारी रहा  आंदोलन
--बाईपास पर अंडरपास की मांग का जारी रहा आंदोलन

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

बाईपास में अंडरपास की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे ग्रामीण दसवें दिन भी धरने पर बैठे, जिन्होंने मांग पूरी होने तक कोई भी आश्वासन न मानने का संकल्प दोहराया।

सिभावली क्षेत्र के गांव वैठ के सामने से होकर बनाए जा रहे दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे के बाईपास में गांव के पास अंडरपास खुलवाए जाने की मांग को लेकर सिखैड़ा के ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं, जिन्होंने सोमवार को दसवें दिन भी बेमियादी धरने पर बैठकर विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव सिखैड़ा की आबादी बीस हजार से भी अधिक है, इसलिए गांव से तीन किलोमीटर दूर अंडरपास खुलवाए जाना पूरी तरह जनहित के विरुद्ध है। क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो फिर हजारों ग्रामीणों को आवागमन और किसानों को खेतों में आने जाने के दौरान दिक्कत आएगी। इस अवसर पर मंसूर प्रधान, इंतजार, ताहिर, नरेंद्र त्यागी, विनय, सुखपाल, हरकेश, विनोद, अनिल, सुमित समेत दर्जनों ग्रामीण धरने में शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी