आरोपों के विरोध में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी सदर सत्यप्रकाश को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने डीआइओएस और शिक्षणेत्तर कर्मचारी पर लगाए आरोपों का खंडन करते हुए रोष प्रकट किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:29 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 07:29 PM (IST)
आरोपों के विरोध में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
आरोपों के विरोध में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

13एचपीआर-25

जागरण संवाददाता, हापुड़

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी सदर सत्यप्रकाश को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने डीआइओएस और शिक्षणेत्तर कर्मचारी पर लगाए आरोपों का खंडन करते हुए रोष प्रकट किया।

सोमवार को संघ के जिलाध्यक्ष संचित त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष कृष्णकांत शर्मा और जिला मंत्री मोहित राघव उपजिलाधिकारी से मिले। उन्हें सौंपे ज्ञापन में कहा कि शिक्षणेत्तर कर्मचारी शांतनु त्यागी की नियुक्त वर्ष 2017 में मृतक आश्रित में कराई गई थी, तभी से कुछ लोग शांतनु त्यागी के खिलाफ दुष्प्रचार करने में लगे हुए हैं। अब उन्होंने शांतनु त्यागी और जिला विद्यालय निरीक्षक पर झूठे आरोप लगाए हैं, जिससे शिक्षणेत्तर संघ में रोष व्याप्त है। संघ का कहना है कि झूठे आरोप लगाकर सामाजिक हनन करने का प्रयास किया गया है।

chat bot
आपका साथी