नवनिर्मित मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अब देना होगा टोल, सोमवार से शुरू होगी नई व्यवस्था

जनपद को तीसरा टोल सोमवार को मिल जाएगा। मेरठ- बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जनपद हापुड़ के ग्राम कुराना में नवनिर्मित टोल प्लाजा पर सोमवार से टोल लिया जाना शुरू हो जाएगा।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 03:40 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 03:40 PM (IST)
नवनिर्मित मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अब देना होगा टोल, सोमवार से शुरू होगी नई व्यवस्था
नवनिर्मित मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अब देना होगा टोल, सोमवार से शुरू होगी नई व्यवस्था

हापुड़ [संजीव वर्मा]। मेरठ- बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जनपद हापुड़ के ग्राम कुराना में नवनिर्मित टोल प्लाजा पर सोमवार से टोल लिया जाना शुरू हो जाएगा। इसी के साथ जनपद में अब तीन टोल प्लाजा हो जाएंगे। इससे पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग -9 (पूर्व में एनएन-24) स्थित छिजारसी और ब्रजघाट में पहले से टोल प्लाजा संचालित हैं। रविवार को कुराना टोल प्लाजा पर दिन भर ट्रायल होगा।

दरें हुईं निधार्रित

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा टोल प्लाजा पर लिए जाने वाली दर निर्धारित कर दी गई है। टोल प्लाजा से 20 किमी की दूरी के भीतर पंजीकृत स्थानीय गैर वाणिज्यिक वाहन के लिए मासिक पास की दर 275 रुपये निर्धारित की गई है। मासिक टोल प्लाजा पर बनेगा। इसके लिए वाहन के दस्तावेज और वाहन स्वामी को आधार कार्ड लेकर टोल प्लाजा पर जाकर अधिकारियों को दिखाने होंगे। तब उनका मासिक पास बनेगा।

फोरलेन का काम 2016 में हुआ था शुरू

बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग-334 (पूर्व में एनएच 235) फोरलेन का निर्माण कार्य सितंबर 2016 में शुरू हुआ था। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुलंदशहर जनपद में निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था। लगभग 886 करोड़ की लागत से 64 किमी हाइवे का निर्माण किया गया है। नवनिर्मित इस हाइवे पर हापुड़ जनपद के ग्राम कुराना में टोल प्लाजा बनाया गया है।

सोमवार से लगेगी टोल 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक डीके चतुर्वेदी ने बताया कि हाइवे का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। नवनिर्मित टोल प्लाजा पर सोमवार से निकलने वाले वाहनों से टोल दर ली जाएगी। रविवार को दिन भर टोल प्लाजा पर ट्रायल कार्य होगा। टोल प्लाजा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। फास्टैग की सुविधा भी दी गई है। दोनों तरफ वर्तमान में दो-दो लेन नकदी के लिए निर्धारित की गई हैं। टोल प्लाजा सीसीटीवी कैमरे से लैस हैं। उन्हाेंने बताया कि नवनिर्मित हाइवे का जल्द ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उद्घाटन भी करेंगे।

निर्धारित टोल दर

कार, जीप, वैन या हल्के मोटर यान

एक छोर यात्रा के लिए- 85 रुपये

उसी दिन वापसी यात्रा- 130 रुपये

विधिमान्य मासिक पास 50 यात्रा- 2890 रुपये

टोल प्लाजा से संबंधित जिले निबंधित वाणिज्यिक वाहन- 45 रुपये

हल्के वाणिज्यिक यान, हल्के मालवाहक यान या मिनी बस

एक छोर यात्रा के लिए- 140 रुपये

उसी दिन वापसी यात्रा के लिए- 210 रुपये

विधिमान्य मासिक पास 50 यात्रा- 4670 रुपये

टोल प्लाजा से संबंधित जिले निबंधित वाणिज्यिक वाहन- 70 रुपये

बस या ट्रक दो धुरी वाले

एक छोर यात्रा के लिए- 295 रुपये

उसी दिन वापसी यात्रा के लिए- 440 रुपये

विधिमान्य मासिक पास 50 यात्रा- 9780 रुपये

टोल प्लाजा से संबंधित जिले निबंधित वाणिज्यिक वाहन- 145 रुपये

तीन धुरी वाले वाणिज्यिक वाहन

एक छोर यात्रा के लिए- 320 रुपये

उसी दिन वापसी यात्रा के लिए- 480 रुपये

विधिमान्य मासिक पास 50 यात्रा- 10670 रुपये

टोल प्लाजा से संबंधित जिले निबंधित वाणिज्यिक वाहन- 180 रुपये

भारी संन्निर्माण मशीनरी, चार से छह धुरी वाहन

एक छोर यात्रा के लिए- 480 रुपये

उसी दिन वापसी यात्रा के लिए- 690 रुपये

विधिमान्य मासिक पास 50 यात्रा- 15340 रुपये

टोल प्लाजा से संबंधित जिले निबंधित वाणिज्यिक वाहन- 230 रुपये

अधिक बड़े वाहन सात अथवा इससे अधिक धुरी

एक छोर यात्रा के लिए- 560 रुपये

उसी दिन वापसी यात्रा के लिए- 840 रुपये

विधिमान्य मासिक पास 50 यात्रा- 18670 रुपये

टोल प्लाजा से संबंधित जिले निबंधित वाणिज्यिक वाहन- 280 रुपये

chat bot
आपका साथी