वाहन चेकिग के दौरान लाखों की शराब बरामद

24एचपीआर50 संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर सिभावली थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार देर शाम वाहन चेकिग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 09:05 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 09:05 PM (IST)
वाहन चेकिग के दौरान लाखों की शराब बरामद
वाहन चेकिग के दौरान लाखों की शराब बरामद

24एचपीआर50

संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर

सिभावली थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार देर शाम वाहन चेकिग के दौरान एक मिनी ट्रक में रखी लाखों रुपये की शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बृहस्पतिवार की देर शाम थाना प्रभारी राहुल चौधरी पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दिल्ली की तरफ से मिनी ट्रक में अवैध शराब लाई जा रही है। पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सिखेड़ा गांव के निकट वाहनों की चेकिग शुरू कर दी। इस दौरान दिल्ली की ओर से आए एक मिनी ट्रक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो चालक ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया और दो लोगों को हिरासत में से लिया। मिनी ट्रक की जांच करने पर लाखों रुपये की शराब बरामद हुई। बताया गया कि शराब तस्करी कर अवैध से लाई जा रही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी