मिठाई विक्रेताओं को लाखों का फटका

संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर सिभावली क्षेत्र के दो गांवों में कोरोना संक्रमण रोगी मिलने के बाद ग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:30 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 08:30 PM (IST)
मिठाई विक्रेताओं को लाखों का फटका
मिठाई विक्रेताओं को लाखों का फटका

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

सिभावली क्षेत्र के दो गांवों में कोरोना संक्रमण रोगी मिलने के बाद गांवों की सीमा को सील कर दिया गया है। अधिकारियों द्वारा यहां के बाजार बंद करा दिए गए हैं, जिसके कारण बाजार में स्थित मिठाई विक्रेताओं को लाखों रुपये का फटका लग गया है। उक्त दुकानदारों ने एक दिन दुकान खोले जाने की मांग की, लेकिन स्थानीय पुलिस ने उच्च अधिकारियों के आदेश होने का हवाला देकर बाजार को बंद करा दिया।

मिठाई विक्रेता सुनील कुमार, धर्मजीत सिंह, विनोद कुमार, विमल कुमार, भोपाल सिंह, सोनू, नरेश कुमार आदि का कहना था कि रक्षाबंधन के पर्व को लेकर दुकान में मिठाइयों को तैयार कराया गया था, लेकिन रक्षाबंधन के दिन ही सुबह को बाजार बंद कराए जाने से अब सारी मिठाई खराब हो जाएगी, जिसके कारण व्यापारियों को लाखों रुपये का नुकसान होगा। व्यापारियों ने पुलिस से दुकान खुलवाने की मांग की, लेकिन पुलिस ने उच्च अधिकारियों के आदेश का हवाला देकर दुकान बंद कराने की बात कही। उपजिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर कार्रवाई की गई है। दोनों ग्राम पंचायत में नौ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सुरक्षा की ²ष्टि से सर्तकता बरती गई है।

chat bot
आपका साथी