मूंगफली के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर नगर के स्याना रोड स्थित एक एक मूंगफली के गोदाम में संदिग्ध परिस्ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 06:06 PM (IST)
मूंगफली के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान
मूंगफली के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

नगर के स्याना रोड स्थित एक एक मूंगफली के गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से गोदाम में गैस बन गई। इस कारण छत व दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। लाखों रुपये मूंगफली आग में जल गई। मूंगफली व्यापारी ने नौकर पर गोदाम में रखे ढाई लाख रुपये की नगदी चोरी कर गोदाम में आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए नौकर को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पलवाड़ा निवासी इजलाल ने बताया कि उसने नगर के स्याना रोड पर मूंगफली का गोदाम बनाया हुआ है। गोदाम में करीब दस लाख रुपये से अधिक की मूंगफली रखी हुई थी। मंगलवार शाम को वह अपने पुत्र के साथ मेरठ गया था। वहां उसको पड़ोसी ने गोदाम में आग लगने की सूचना दी। सूचना पर वह मेरठ से वहां पहुंचा। वहीं आग लगने से गोदाम की छत पर और दीवार भी टूट गई।

इजलाल अली ने बताया कि आग की घटना के दौरान उसके गोदाम में रखे ढाई लाख रुपये भी गायब थे। गोदाम स्वामी ने नौकर पर ही गोदाम से ढाई लाख रुपये चोरी कर आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने संबंधित नौकर को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी