जिले में शुरू हुआ खुरपका-मुंहपका टीकाकरण अभियान

01एचपीआर-25 जागरण संवाददाता हापुड़ राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत खुर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:00 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:00 PM (IST)
जिले में शुरू हुआ खुरपका-मुंहपका टीकाकरण अभियान
जिले में शुरू हुआ खुरपका-मुंहपका टीकाकरण अभियान

01एचपीआर-25 जागरण संवाददाता, हापुड़

राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण प्रथम चरण के टीकाकरण की जिले में शुरुआत हो गई है। बृहस्पतिवार को विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी उदय कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर पशु चिकित्सा विभाग की टीमों के वाहनों को रवाना किया। ये टीमें जिले के 273 गांवों में घर-घर जाकर पशुओं का टीकाकरण करेंगी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. प्रमोद कुमार ने बताया कि पशुपालन निदेशालय से नामित डा. वीर सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। चारों विकासखंड में टीकाकरण टीमों को रवाना किया। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी अदिति सिंह के दिशा-निर्देशन में विभाग द्वारा राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण प्रथम चरण के टीका कराया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत जनपद के 273 ग्राम पंचायतों में 348900 गो एवं महर्षी वंशीय पशुओं का टीकाकरण कराया जाएगा। यह अभियान 30 अक्टूबर तक चलेगा। टीकाकरण अभियान में पशुओं की ईयर टैगिग की जाएगी। जिससे पशु की पहचान प्रमाणित होगी तथा पशु का विवरण भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। सभी पशु को खुरपका-मुंहपका रोग का टीका लगाया जाएगा। जिससे पशु बीमारी से सुरक्षा प्राप्त करेगा व उत्पादन योग्य बना रहेगा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि जनपद में 16 टीमें टीकाकरण के लिए लगाई गई हैं। जिनमें पशु चिकित्सा अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मी व प्रशिक्षित टीकाकरण कार्यकर्ता सम्मिलित किए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने सभी कर्मियों को मनोयोग से अभियान को सफल बनाने तथा टीकाकरण कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश देते हुए टीमों को रवाना किया।

chat bot
आपका साथी