निरीक्षण में मिली अनियमितता, कार्रवाई

जागरण संवाददाता हापुड़ ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यों में लापरवाही के साथ-साथ कानूनों की ज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:39 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:39 PM (IST)
निरीक्षण में मिली अनियमितता, कार्रवाई
निरीक्षण में मिली अनियमितता, कार्रवाई

जागरण संवाददाता, हापुड़

ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यों में लापरवाही के साथ-साथ कानूनों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिसकी पोल जिला विकास अधिकारी के औचक निरीक्षण में खुल गईं। जिसके बाद दोनों ग्राम पंचायतों के सचिवों के खिलाफ मनरेगा एक्ट के तहत कार्रवाई और खंड विकास अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है।

जिला विकास अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को वह हापुड़ विकासखंड के गांव पूठा हुसैनपुर में पहुंचे। यहां मनरेगा से तालाब के किनारे 400 पौधे लगाए जाने हैं। जिसमें गड्ढे की खोदाई के काम में अनियमितता मिली। इसके बाद वह इसी ब्लाक के गांव कमालपुर पहुंचे। जहां मनरेगा योजना के अंतर्गत एक प्रोजेक्ट तैयार कर कार्य किया जा रहा था। यहां सिर्फ एक मनरेगा श्रमिक से काम लिया जा रहा था। मौके पर जो श्रमिक काम कर रहा था कागजों में दूसरे श्रमिक का नाम था। वहीं मस्टर रोल के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा था। जो सीधे-सीधे मनरेगा एक्ट का उल्लंघन किया जा रहा था। जिसके बाद दोनों ग्राम पंचायतों के सचिवों के खिलाफ मनरेगा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी का पर्यवेक्षण भी कमजोर मिला। जिसके बाद उनका स्पष्टीकरण मांगा है।

chat bot
आपका साथी