बढ़ रही कोरोना प्रभावित बच्चों की संख्या

जागरण संवाददाता हापुड़ कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को गंवाने वाले बच्चों की संख्या

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 08:43 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 08:43 PM (IST)
बढ़ रही कोरोना प्रभावित बच्चों की संख्या
बढ़ रही कोरोना प्रभावित बच्चों की संख्या

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को गंवाने वाले बच्चों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिले में माता, पिता या दोनों को गंवाने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है। इनमें 10 बच्चे ऐसे हैं, जिनके माता और पिता दोनों का देहांत हो चुका है। अब इन बच्चों परवरिश की जिम्मेदारी अब जिला प्रशासन के कंधों पर आ गई है। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत इन बच्चों की देखभाल की मदद की जाएगी।

कोरोना महामारी में पिता को खोने वाले शून्य से 18 साल के बच्चों-किशोरों की संख्या बढ़ रही है। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (एमबीएसवाइ) का लाभ लेने के लिए बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष 68 बच्चों ने अभी तक आवेदन किया है। इनमें 10 ऐसे बच्चे हैं, जिनके माता-पिता, दोनों का देहांत हो चुका है। जिला प्रोबेशन अधिकारी विशाल यादव ने बताया कि अनाथ बच्चों में 58 ऐसे शामिल हैं, जिनके पिता की मृत्यु कोरोना से हुई है। मां की मृत्यु पहले ही किसी बीमारी से हो चुकी है या मां मां की मृत्यु कोरोना से हुई और पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। जबकि माता-पिता दोनों को गंवाने वाले 10 बच्चे हापुड़, धौलाना और गढ़मुक्तेश्वर ब्लाक के अलग-अलग गांव व मोहल्लों से हैं। आवेदन के साथ बच्चे और माता-पिता का आधार नंबर, परिवार पहचान पत्र, उत्तर प्रदेश वासी होने का अन्य प्रूफ, पारिवारिक स्थिति, आय स्त्रोत का प्रमाण मांगा गया है। मृतक माता या पिता की पाजिटिव रिपोर्ट, कोविड-19 से मृत्यु का प्रमाण(चिकित्सक की रिपोर्ट) भी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि शासन के आदेश पर योजना का लाभ दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी