मुकदमा दर्ज कराने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कराने का आरोप

जागरण संवाददाता हापुड़ न्यायलय में विचाराधीन पॉक्सो के एक मुकदमें में आरोपित पक्ष लोगों ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 09:25 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:22 AM (IST)
मुकदमा दर्ज कराने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कराने का आरोप
मुकदमा दर्ज कराने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कराने का आरोप

जागरण संवाददाता, हापुड़

न्यायलय में विचाराधीन पॉक्सो के एक मुकदमें में आरोपित पक्ष लोगों ने पीड़ित पक्ष पर फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराने का आरोप लगाया है। थाना बाबूगढ क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि गांव निवासी एक व्यक्ति अपनी पुत्री का निकाह उसके भतीजे से करना चाहता था। इंकार करने पर आरोपित ने अपनी पुत्री को नाबालिग बताकर 16 जुलाई 2019 को उसके परिवार के लोगों के विरूद्ध थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है मुकदमें में फैसले को लेकर आरोपितों ने निकाह कराने के साथ 10 लाख रुपए की मांग शुरु कर दी।

आरोपितों ने पुत्री को नाबालिग दर्शाने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करा लिए। इस कार्य में गांव प्रधान व अन्य लोगों ने आरोपितों का साथ दिया। मामले की जानकारी पर पीड़ित ने सूचना के अधिकार के तहत आरटीआइ डाली। आरटीआई के माध्यम से पीड़ित को ज्ञात हुआ कि पीड़ित युवती नाबालिग नहीं है। इस संबंध में पीड़ित ने न्यायालय से गुहार लगाई। थाना बाबूगढ़ प्रभारी राहुल चौधरी ने बताया कि इस मामले में आरोपित पक्ष के पांच नामजद व छह अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

chat bot
आपका साथी