एसडीएम से की राशन डीलर की शिकायत, प्रदर्शन

13 एचपीआर 25 - जागरण संवाददाता हापुड़ गांव पटना मुरादपुर के राशन डीलर पर विभिन्न अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 06:55 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:55 PM (IST)
एसडीएम से की राशन डीलर की शिकायत, प्रदर्शन
एसडीएम से की राशन डीलर की शिकायत, प्रदर्शन

13 एचपीआर 25 - जागरण संवाददाता, हापुड़ :

गांव पटना मुरादपुर के राशन डीलर पर विभिन्न आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान एक शिकायती पत्र देकर मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की गई। ग्रामीणों ने राशन डीलर पर समय से राशन न देने, घटतौली करने, राशन कार्ड कटवाने और अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि राशन डीलर उन्हें घंटों-घंटों लाइन में खड़ा करने के बाद भी राशन नहीं देता है। अगले दिन जब लोग राशन लेने जाते हैं तो घटतौली करके राशन देता है। इतना ही नहीं शिकायत करने पर राशन कार्ड कटवाने की धमकी भी देता है, जिस कारण उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, एसडीएम सदर सत्यप्रकाश ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रदर्शन करने वालों में लच्छो देवी, नीरज, रजनी, धनवती, याकूब, आफसीन, सुरेंद्र, मुर्सलीन, सलीम, योगराज, खेमचंद शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी