Hapur: जिला पंचायत 4.55 करोड़ से 15 सड़कों का करेगी निर्माण

जनपद के 15 गांवों की जर्जर पड़ीं 15 सड़कों पर जल्द ही वाहन फर्राटा भरेंगे। इन सड़कों को जिला पंचायत द्वारा हाट मिक्स पद्धति से बनाया जाएगा। शासन ने इसके लिए 4.55 करोड़ रुपये जारी किए हैं। 13.26 किलोमीटर सड़कों का निर्माण जिला पंचायत द्वारा कराया जाएगा।

By Vinay TiwariEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2020 03:15 PM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2020 03:15 PM (IST)
Hapur: जिला पंचायत 4.55 करोड़ से 15 सड़कों का करेगी निर्माण
जनपद में 13.26 किलोमीटर की 15 सड़कों का होना है निर्माण।

जागरण संवाददाता, हापुड़। जनपद के 15 गांवों की जर्जर पड़ीं 15 सड़कों पर जल्द ही वाहन फर्राटा भरेंगे। इन सड़कों को जिला पंचायत द्वारा हाट मिक्स पद्धति से बनाया जाएगा। शासन ने इसके लिए 4.55 करोड़ रुपये जारी किए हैं। 13.26 किलोमीटर सड़कों का निर्माण जिला पंचायत द्वारा कराया जाएगा। पिछले दिनों जिला पंचायत द्वारा इन सड़कों का चयन किया गया था।

पिछले काफी समय से जिला पंचायत क्षेत्र में सड़कों की स्थिति बदहाल थी। सड़कों पर गहरे गड्डे और जर्जर सड़क होने के कारण लोगों का आवागमन बाधित हो रहा था। कई बार ग्रामीण जिला पंचायत अधिकारियों एवं जिंप सदस्यों से इनकी स्थिति सुधारने की मांग कर रहे थे। जिला पंचायत सदस्यों के द्वारा इस तरह के प्रस्ताव बोर्ड बैठकों में रखे गए।

जिला पंचायत हापुड़ द्वारा पंचम राज्य वित्त आयोग एवं 15 केंद्रीय वित्त आयोग के अंतर्गत अनुदान के सापेक्ष प्राप्त लक्ष्य 12 किलोमीटर के सापेक्ष 13.26 किलोमीटर की 15 सड़कें अनुमानित लागत 4.55 करोड़ हॉट मिक्स पद्धति से कार्य कराए जाने हैं। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी प्रणव पांडेय ने बताया कि छिजारसी, श्यामनगर, असौड़ा, मुदाफरा, आगापुर सराय आदि गांवों में सड़कों का निर्माण शुरू होगा।

---------

इन गांवों की सड़कों का होगा निर्माण

- 26.52 लाख रुपये की लागत से विकासखंड हापुड़ के गांव श्यामनगर में गांव के बाहर से जय किशोर के खेत तक।

- 63.39 लाख रुपये की लागत से गांव करनपुर कंदौला मार्ग में रमेश चंद के यहां से पिलखुवा संपर्क मार्ग तक।

- 29.44 लाख रुपये की लागत से गांव दादरी में दादरी-दस्तोई संपर्क मार्ग से असौड़ा संपर्क मार्ग।

- 27.30 लाख रुपये की लागत से गांव गोहरा मुदाफरा मार्ग से मुक्तेश्वरा मार्ग का लेपन कार्य।

- 22.23 लाख रुपये की लागत से गांव अनवरपुर के तालाब के कोने से कांवी तक।

- 13.71 लाख रुपये की लागत से गांव दोयमी असौड़ा संपर्क मार्ग से राजेश्वर तक।

- 14.27 लाख रुपये की लागत से गांव नूरपुर मंढैया से मुख्य मार्ग से चौधरी चरण सिंह की मूर्ति तक।

- 40.78 लाख रुपये की लागत से गांव छिजारसी परतापुर संपर्क मार्ग जय प्रकाश के खेत तक।

- 15.63 लाख रुपये की लागत से गांव आगापुर सराय में तालाब से गोहरा संपर्क मार्ग तक लेपन कार्य।

- 66.54 लाख रुपये की लागत से गांव उदयपुर में हाजीपुर बंगौली संपर्क मार्ग तक।

- 28.34 लाख रुपये की लागत से गांव नली बनखंडा बाइपास संपर्क मार्ग से गांव दयानतपुर की ओर।

- 49.66 लाख रुपये की लागत से गांव नली में भड़ंगपुर गांव की ओर लेपन कार्य।

- 28.80 लाख रुपये की लागत से गांव बछलौता बाबूगढ़ संपर्क मार्ग से रसूलपुर गांव की ओर।

- 17.13 लाख रुपये की लागत से मेरठ रोड असौड़ा की पुलिया से रेलवे अंडरपास तक लेपन कार्य। 

chat bot
आपका साथी