UP Crime: दिल्ली पुलिस के लिए सिरदर्द बना 50 हजार रुपये का इनामी यूपी में गिरफ्तार

थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आरोपित के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए है। पश्चिम विहार ईस्ट दिल्ली पुलिस को बदमाश की गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है। आगामी कार्रवाई दिल्ली पुलिस द्वारा की जाएगी।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 03:01 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 03:01 PM (IST)
UP Crime: दिल्ली पुलिस के लिए सिरदर्द बना 50 हजार रुपये का इनामी यूपी में गिरफ्तार
आजीवन कारावास का दंडित है आरोपित, पेरोल पर आने के बाद हो गया था फरार

पिलखुवा (हापुड़) [संजीव वर्मा]। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ अंतर्गत पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपये के इनामी उदयवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उदयवीर सिंह जनपद शामली के थाना भवन अंतर्गत निवासी है। दिल्ली में लूट के बाद हत्या के मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है। वर्ष 2010 में पेरोल पर आने के बाद से वह फरार चल रहा था। दिल्ली पुलिस बदमाश की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इसके लिए दिल्ली पुलिस द्वारा कई टीमों का गठन भी किया गया था।

पिलखुवा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह के मुताबिक शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर इनामी बदमाश उदयवीर सिंह को ग्राम अनवरपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक था। फरार होने के मकसद से आरोपित द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग कर पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया।

उदयवीर सिंह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जनपद शामली अंतर्गत थाना भवन क्षेत्र के ग्राम कादरगढ़ का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस द्वारा आरोपितों को लूट के बाद हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। न्यायालय ने मामले में सुनवाई करते हुए आरोपित को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। वर्ष 2010 में पेरोल पर आने के बाद आरोपित फरार हो गया। तलाशी के दौरान सुराग नहीं लगने पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सैल के आदेश पर पिछले दिनों 27 जनवरी को आरोपित पर 50 हजार रुपये का इनाम का घोषित किया गया था।

थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आरोपित के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए है। पश्चिम विहार ईस्ट दिल्ली पुलिस को बदमाश की गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है। आगामी कार्रवाई दिल्ली पुलिस द्वारा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी