साइक्लोन को लेकर दहशत में रहे हापुड़ के नागरिक

जागरण संवाददाता, हापुड़ : मौसम विभाग द्वारा साइक्लोन आने की सूचना को लेकर लोगों में दहशत क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 08:39 PM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 08:39 PM (IST)
साइक्लोन को लेकर दहशत में रहे हापुड़ के नागरिक
साइक्लोन को लेकर दहशत में रहे हापुड़ के नागरिक

जागरण संवाददाता, हापुड़ : मौसम विभाग द्वारा साइक्लोन आने की सूचना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना रहा। सोमवार की देर रात आंधी के चलते मंगलवार की सुबह से लेकर रात तक लोगों को साइक्लोन के आने की आशंका परेशान करती रही। मौसम विभाग की घोषणा को देखते हुए कुछ स्कूल संचालकों ने मंगलवार का अवकाश घोषित कर दिया था।

साइक्लोन की आशंका के चलते नगर के तमाम बाजारों में दिन भर रौनक नदारद रही। लोग सुबह के समय जरूरी सामान की खरीददारी में व्यस्त रहे। दवा और अन्य खाद्य पदार्थ लोगों ने खरीदे ताकि साइक्लोन के आने के बाद उन्हें घर से बाहर न निकलना पड़े। हालांकि सुबह से लेकर शाम होने तक सूर्य भगवान अपनी तेज चमक बिखरते रहे। जिसके चलते मौसम में गर्मी का अहसास बना रहा। हालांकि दिन में हवा चलते रहने से मौसम ज्यादा गर्म नहीं रहा। बरसात की छीटें भी पड़ी, लेकिन उनसे मौसम में कोई फर्क नहीं पड़ा। इस सबके बीच प्रशासनिक अमला और लोग साइक्लोन को लेकर सचेत नजर आए। वही परिषदीय विद्यालय बंद न होने के चलते शिक्षक और बच्चे डरते कांपते किसी तरह स्कूल पहुंचे और साइक्लोन के खौफ के बीच ही घर वापस लौटे।

chat bot
आपका साथी