कृषि विधेयकों पर दिल्ली में हुई बैठक में पहुंचे हापुड़ के किसान

26एचपीआर-29 जागरण संवाददाता हापुड़ दिल्ली के रकाबगंज गुरुद्वारे में अखिल भारतीय किसान संघ्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:53 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:53 PM (IST)
कृषि विधेयकों पर दिल्ली में हुई बैठक में पहुंचे हापुड़ के किसान
कृषि विधेयकों पर दिल्ली में हुई बैठक में पहुंचे हापुड़ के किसान

26एचपीआर-29 जागरण संवाददाता, हापुड़

दिल्ली के रकाबगंज गुरुद्वारे में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की मीटिग आयोजित की गई, जिसमें देश के सभी राज्यों से किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में आज के किसानों की समस्याओं के ऊपर चर्चा की गई, जिसमें जनपद हापुड़ के किसानों ने भी पहुंचकर भाग लिया। राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी ने बताया कि बैठक में किसानों को आज की हालत के चलते हुए किस तरह से बचाया जाए, जो केंद्र सरकार द्वारा किसानों के विरोध में बने उन कानूनों से किसानों को कैसे बचाया जाए। उन कानूनों को केंद्र सरकार द्वारा कैसे वापस कराया जाए। इसी के चलते सभी संगठनों के प्रतिनिधियों की सहमति से पांच नवंबर को देशव्यापी चक्का जाम और 26-27 नवंबर को दिल्ली की ओर कूच करने की घोषणा की गई, जिसमें दिल्ली का घेराव किया जाएगा, जिसमें सभी राज्यों से किसान दिल्ली कूच करेंगे और अपनी आवाज बुलंद करके अपने किसान विरोधी कानूनों को वापस कराने की मांग करेंगे। इसकी घोषणा अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के संयोजक सरदार वीएम सिंह ने की। उन्होंने कहा कि अगर किसानों को बचाना है तो हमें पूरे भारत के किसान संगठनों को एक होकर यह कदम उठाने पड़ेंगे। इसी में उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से इंडियन नर्सरी एसोसिएशन के सेक्रेटरी मुकुल कुमार त्यागी, राष्ट्रीय सैनिक संस्था से ज्ञानेंद्र त्यागी, डीडी हरित, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन से परविदर सिंह ढिल्लो मीटिग में उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी