हापुड़ के उद्यमियों ने शिखर सम्मेलन में लिया हिस्सा

जागरण संवाददाता, हापुड़ : प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश निवेशक शिखर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Feb 2018 03:20 AM (IST) Updated:Thu, 22 Feb 2018 03:20 AM (IST)
हापुड़ के उद्यमियों ने शिखर सम्मेलन में लिया हिस्सा
हापुड़ के उद्यमियों ने शिखर सम्मेलन में लिया हिस्सा

जागरण संवाददाता, हापुड़ : प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश निवेशक शिखर सम्मेलन-2018 में भाग लेने के लिए हापुड़ से पहुंचे उद्यमियों ने भी हिस्सा लिया। दो दिवसीय इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जनपद से 15 से अधिक उद्यमी गए हैं। अब तक 11 उद्यमियों ने जिले में 95 करोड़ रुपये का निवेश करने के प्रस्ताव दिए हैं।

बुधवार को निवेशक शिखर सम्मेलन में पहुंचे उद्यमियों से फोन पर की गई वार्ता के दौरान उनमें काफी उत्साह नजर आया। हापुड़ से गए उद्योगपति मनीष गर्ग ने फोन पर बताया कि सम्मेलन में प्रदेश ने उद्योगपतियों के प्रति काफी सकारात्मक रुख दिखाया है। इस सम्मेलन में सरकार द्वारा उद्योगपतियों और निवेशकों को दी जाने वाली कई सुविधाओं की जानकारी मिली। सरकार के इस रुख से निश्चित रूप से निवेशक उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित होंगे। इस सम्मेलन में देश-विदेश के उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया। सरकार ने सभी उद्योगपतियों से उत्तर प्रदेश से उद्योग लगाने का आह्वान करते हुए एक पोर्टल निवेश मित्र का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हुए शुभारंभ इस पोर्टल को सीधे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं कैबिनेट मंत्री सतीश महाना से जोड़ा गया है। जिससे निवेशक शासन एवं प्रशासन की ओर से होने वाली समस्या की जानकारी सीधे मुख्यमंत्री और मंत्री को दी जा सकेगी। सम्मेलन में भाग लेने के लिए नगर से मनीष गर्ग (नीटू), कपिल शिवम, शरद गर्ग, विनीत गुप्ता पहुंचे।

chat bot
आपका साथी