Hapur Crime: गैंगस्टर की हत्या कर शव हापुड़ में फेंका, बुलंदशहर से बरामद हुई कार

थाना हाफिजपुर क्षेत्र के हापुड़-बुलंदशहर हाइवे स्थित एक पेट्रोल पंप के पास देर रात मिला शव 11 फरवरी 2020 को चोरी के मामले में मुजफ्फरनगर पुलिस ने मृतक सचिन को भेजा था जेल मुजफ्फरनगर पुलिस ने सचिन के खिलाफ की थी गैंगस्टर की कार्रवाई।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 06:47 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 06:47 PM (IST)
Hapur Crime: गैंगस्टर की हत्या कर शव हापुड़ में फेंका, बुलंदशहर से बरामद हुई कार
शनिवार देर रात शव पुलिस ने सचिव का शव बरामद कर उसकी शिनाख्त कर स्वजन को सूचना दी।

जागरण संवाददाता, हापुड़। मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर से गैंगस्टर में निरुद्ध गाजियाबाद निवासी युवक की हत्या कर आरोपितों ने शव यहां हाफिजपुर थाना क्षेत्र के बुलंदशहर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास फेंक दिया। शनिवार देर रात शव मिलने पर पुलिस ने शिनाख्त कर स्वजन को सूचना दी।

उधर, रविवार दोपहर मृतक की कार जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र से बरामद हुई है। 11 फरवरी 2020 को चोरी के मामले में मुजफ्फरनगर पुलिस ने मृतक को जेल भेजा था और अब वह जमानत पर छूटा हुआ था। कई संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है। 

जनपद गाजियाबाद के गौशाला फाटक के पास रहने वाले जसवंत ने बताया कि शनिवार शाम उसका 28 वर्षीय पुत्र सचिन बाइक लेकर घर से निकला था। गाजियाबाद के माधापुर निवासी अपने दोस्त के घर बाइक खड़ी कर वह उसकी कार लेकर गया था।

देर रात तक वापस ने लौटने पर पुत्रवधु कल्पना ने सचिन को फोन किया। सचिन ने फोन पर बात करते हुए बताया कि वह किसी काम से हापुड़ आया है। रात के करीब 11 बजे पुलिस ने फोन कर सूचना दी कि सचिन का शव थाना हाफिजपुर क्षेत्र के बुलंदशहर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पड़ा मिला है। 

मौत की सूचना मिलते ही स्वजन में कोहराम मच गया। आनन-फानन में स्वजन हापुड़ पहुंचे। सचिन के शव को देखकर स्वजन बिलखकर विलाप करने लगे। पीड़ित ने बताया कि किसी वस्तु से सिर पर लगातार वार कर सचिन की हत्या की गई है।

उधर, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक की कार जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र से बरामद कर ली गई है। पीड़ित स्वजन की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी