यूपी एनसीआर के शहरों में सबसे साफ रही हापुड़ की हवा

जागरण संवाददाता हापुड़ पिछले कुछ वर्षों से प्रदूषण का दंश झेलने वाले हापुड़वासियों के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 08:22 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 08:22 PM (IST)
यूपी एनसीआर के शहरों में सबसे साफ रही हापुड़ की हवा
यूपी एनसीआर के शहरों में सबसे साफ रही हापुड़ की हवा

जागरण संवाददाता, हापुड़ पिछले कुछ वर्षों से प्रदूषण का दंश झेलने वाले हापुड़वासियों के लिए राहत भरी खबर है। पिछले कुछ दिन से हो रहे बारिश के आसार से प्रदूषण के स्तर में भी लगातार गिरावट आई है। आलम यह है कि हापुड़ की हवा यूपी एनसीआर के शहरों में सबसे साफ दर्ज की गई है। मंगलवार को जहां गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ और बुलंदशहर में एक्यूआइ लाल श्रेणी में था, वहीं हापुड़ का एक्यूआइ पीली श्रेणी अर्थात 200 अंक से कम दर्ज किया गया। मंगलवार सुबह हल्की धुंध के बीच आसमान में सूरज दिखा। दिनभर अन्य दिनों के मुकाबले हल्की धूप खिली रही। लोग साफ हवा का आनंद ले रहे थे। सुबह 10 बजे हापुड़ का वायु गुणवत्ता सूचकांक 171 अंक दर्ज किया गया। जबकि दोपहर 12 बजे इसमें 20 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई गई। जैसे-जैसे सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ी और निर्माण कार्यों में तेजी आई तो दोपहर दो बजे शहर का एक्यूआइ 257 अंकों तक पहुंच गया। जबकि शाम चार बजे एक्यूआइ 234 अंक पर पहुंच गया। शाम होते-होते रात आठ बजे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक गिरकर 182 अंक पर पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट पर रात आठ बजे बुलंदशहर का एक्यूआइ 398 अंक दर्ज किया गया। जबकि नोएडा सेक्टर-116 का एक्यूआइ 412 अंक दर्ज किया गया। जबकि गाजियाबाद के लोनी स्टेशन का एक्यूआइ 448 अंक पर रहा। वहीं मेरठ के जयभीम नगर स्टेशन का एक्यूआइ 385 अंक पर रहा। यूपी एनसीआर के इन शहरों में हवा सांस लेने लायक नहीं है।

chat bot
आपका साथी