खुश खबरी : 1050 गरीबों का अपने घर का सपना होगा पूरा

जागरण संवाददाता हापुड़ प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के तहत अपने घर का सपना संजोने वाल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:32 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:32 PM (IST)
खुश खबरी : 1050 गरीबों का अपने घर का सपना होगा पूरा
खुश खबरी : 1050 गरीबों का अपने घर का सपना होगा पूरा

जागरण संवाददाता, हापुड़

प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के तहत अपने घर का सपना संजोने वाले गरीबों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने जिले में 1050 आवास के लिए भेजी गई डीपीआर को मंजूरी दे दी है। जल्द ही शासन द्वारा लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त ट्रांसफर की जाएगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना करीब पांच साल पहले शुरू की गई थी। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र में रहने वाले उन लोगों को मकान बनाने के लिए ढाई लाख रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं, जिनके पास जमीन तो है, लेकिन पक्का मकान नहीं है। इसके तहत पहली व दूसरी किस्त एक लाख-एक लाख रुपए और तीसरी किस्त में 50 हजार रुपए दिए जाते हैं। इस योजना के नोडल अधिकारी परियोजना अधिकारी डूडा हैं। इसके लिए लोगों से आवेदन मांगे जाते हैं। जिला स्तर पर आवेदकों का सत्यापन कराया जाता है, जिसके बाद डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जाती है। परियोजना अधिकारी डूडा वाइएस गौतम ने बताया कि कुछ माह पहले शासन को 1050 आवास बनाने की स्वीकृति के लिए डीपीआर भेजी गई थी। शासन ने उस डीपीआर को मंजूरी दे दी है। जल्द से जल्द उनके खाते में शासन स्तर से पहली किस्त जारी की जाएगी। ताकि वह अपने मकान निर्माण का कार्य शुरू करा सकें। उन्होंने बताया कि जिले में मार्च 2020 तक 2928 आवास निर्माण का लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष 3600 से अधिक आवास के निर्माण कार्य प्रगति पर है। 2928 के सापेक्ष कुल 2900 से अधिक आवासों को छत स्तर तक पूर्ण कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी