अच्छी खबर : जाम मुक्त होंगे शहर के चौराहे-तिराहे, मार्गों का हो रहा सर्वे

गौरव भारद्वाज हापुड़ शहरवासियों के लिए नासूर बन चुकी जाम की समस्या के दिन अब लदने वाल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 03:05 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 03:05 PM (IST)
अच्छी खबर : जाम मुक्त होंगे शहर के चौराहे-तिराहे, मार्गों का हो रहा सर्वे
अच्छी खबर : जाम मुक्त होंगे शहर के चौराहे-तिराहे, मार्गों का हो रहा सर्वे

गौरव भारद्वाज, हापुड़ :

शहरवासियों के लिए नासूर बन चुकी जाम की समस्या के दिन अब लदने वाले हैं। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा मेरठ तिराहा, तहसील चौपला और अतरपुरा चौपला पर लगने वाले जाम के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। इसके लिए प्राधिकरण द्वारा सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे की रिपोर्ट तैयार होने के बाद गाजियाबाद के सीटीसीपी द्वारा योजना तैयार की जाएगी। पिछले दिनों प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इसको लेकर प्रस्ताव पास हुआ था, जिसके बाद प्राधिकरण ने अपने बजट से सर्वे का कार्य शुरू करा दिया है। शहर में जाम की समस्या आम है। भीषण गर्मी में जाम में फंसकर हजारों लोगों को परेशान होना पड़ता है। कई बार नागरिकों ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की, लेकिन कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया, जो उठाए गए वह नाकाफी साबित हुए। चार साल पहले तत्कालीन जिलाधिकारी कृष्णा करुनेश ने जाम की समस्या से निपटने के लिए प्लान तैयार करने के जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए थे, जिसमें कहा था कि चौराहों के निकट किसी भी तरह का होर्डिंग या बैनर वहां नहीं लगने दिया जाएगा। आम तौर पर होर्डिंग लगने पर उसके नीचे ठेले खड़े हो जाते हैं। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग, प्राधिकरण, पुलिस, पालिका अधिकारियों की बैठक बुलवाई गई थी, जिसमें पूछा था कि उन लोगों ने जाम की समस्या को लेकर उस समय तक क्या कार्रवाई की, इसके बारे में जानकारी ली गई। यातायात व्यवस्था सुचारू कराने के लिए सुझाव भी लिए गए थे। प्लान बने, लेकिन अफसरों की नजर में बेहतर न होने के चलते फाइलों में ही दबकर रह गए। पिछले दिनों हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में शहर के मुख्य चौराहों से जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्लान तैयार कराने का प्रस्ताव पास हुआ था, जिसके बाद प्राधिकरण के अफसरों ने सर्वे शुरू करा दिया है। जिससे लोगों को उम्मीद जगी है कि शायद आने वाले दिनों में जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी। क्या कहते हैं अधिकारी

शहर के मुख्य चौराहा तहसील चौपला, मेरठ तिराहा, अतरपुरा चौपला, पक्का बाग चौपला पर जाम लगता है। जाम के कारणों को जानने के लिए सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद गाजियाबाद के सीटीसीपी द्वारा जाम से निजात पाने के लिए प्लान तैयार कराया जाएगा। उम्मीद है कि जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाए।

-अर्चना वर्मा, उपाध्यक्ष हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण

जाम के कारण चौराहों पर फैला अतिक्रमण चौराहों पर खड़े होने वाले थ्रीव्हीलर, ई रिक्शा अतिक्रमण के कारण संकरी हुई सड़कें सड़कों पर खड़े होने वाले ठेले सड़कों पर खड़ी होने वाली अवैध टैक्सियां

यहां लगता है जाम तहसील चौपाल मेरठ रोड तिराहा अतरपुरा चौपला

पक्का बाग चौपला

गढ़ रोड रेलवे फाटक

chat bot
आपका साथी