बच्ची के जख्मों पर लगेगा मदद का मरहम

प्रिस शर्मा गढ़मुक्तेश्वर दरिदगी का शिकार हुई पीड़ित बच्ची और परिवार के जख्मों पर मदद क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:39 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:39 PM (IST)
बच्ची के जख्मों पर लगेगा मदद का मरहम
बच्ची के जख्मों पर लगेगा मदद का मरहम

प्रिस शर्मा, गढ़मुक्तेश्वर :दरिदगी का शिकार हुई पीड़ित बच्ची और परिवार के जख्मों पर मदद का मरहम लगाने की कवायद शुरू हो गई है। बच्ची को रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत 10 लाख रुपये की मदद किश्तों में दी जाएगी। इसके अलावा पीड़ित परिवार को पक्का मकान, शौचालय और राशन कार्ड की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। पीड़िता की दादी को वृद्धावस्था पेंशन भी शुरू कराई जाएगी। इसके लिए जिला प्रबोशन अधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को पत्र लिखा है।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में छह साल की बच्ची से अपहरण के बाद दुष्कर्म की घटना हुई। बच्ची का इलाज मेरठ के अस्पताल में चल रहा है। इस जघन्य अपराध के मामले में पुलिस अभी तक आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। दूसरी ओर प्रशासन स्तर से पीड़ित बच्ची और उसके परिवार की मदद की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संबंध में तीन दिन पहले उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उनकी आर्थिक स्थिति का जायजा लिया था। इसके बाद उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए थे। डिप्टी कलक्टर/जिला प्रोबेशन अधिकारी अरविद द्विवेदी ने बताया कि मुकदमे में आइपीसी की धारा 376 ए की बढ़ोतरी हो गई है। इसके तहत बच्ची को रानी लक्ष्मीबाई एवं बाल सम्मान कोष से 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी। इसमें से तीन लाख रुपये धारा बढ़ोतरी के 15 दिन के भीतर देने का प्रावधान है, जिसके लिए जिला संचालन समिति द्वारा संस्तुति की प्रक्रिया चल रही है, जबकि शेष धनराशि सात लाख रुपये न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल होने के बाद दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार के पास पक्का मकान और शौचालय नहीं है। इसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र लिखा है। वह नियम के अनुसार मदद पहुंचाएंगे। राशन कार्ड के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को पत्र लिखा है। सूचना मिली है कि बच्ची की दादी को वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रही है, जिसके लिए समाज कल्याण अधिकारी को पत्र लिखा है। एसडीएम विजयवर्धन तोमर ने बताया कि जल्द ही पीड़ित परिवार को मदद पहुंचाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी