47 की संशोधित - पुलिसकर्मी सहित 29 में कोरोना की पुष्टि

जागरण संवाददाता हापुड़ शनिवार को जिले में अतरपुरा चौकी इंचार्ज सहित 29 लोगों में कोर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 08:36 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:04 AM (IST)
47 की संशोधित - पुलिसकर्मी सहित 29 में कोरोना की पुष्टि
47 की संशोधित - पुलिसकर्मी सहित 29 में कोरोना की पुष्टि

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

शनिवार को जिले में अतरपुरा चौकी इंचार्ज सहित 29 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनके संपर्क में आए लोगों के भी नमूने लिए गए हैं। वहीं, संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन वार्डों में भर्ती कराया गया है।

जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को अतरपुरा चौकी इंचार्ज समेत न्यू शिवपुरी के दो, पक्काबाग के दो, नगर पालिका कंपाउंड का एक, निजामपुर का एक, मूलचंद कॉलोनी का एक, बस स्टैंड गढ़ के तीन, देवलोक कॉलोनी के दो, राधापुरी का एक, गणेशपुरा का एक, देवपुरा मीनाक्षी रोड का एक, राजीव एंक्लेव का एक, आनंद विहार के दो, कटीरा जाफराबाद के एक, बुर्ज मोहल्ला के एक, आदर्शनगर के एक, सेहल के एक, आवास विकास का एक, राजपुर सिभालवी का एक, सिभावली का एक, हिम्मतपुर का एक, पुरा मोहल्ला पिलखुवा का एक, जाटो की मढैया धौलाना का एक मरीज शामिल है। इसके साथ ही जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2365 पहुंच गई है। इनमें 378 का उपचार जारी है, 35 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। जबकि, 1952 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस संबंध में डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि अब तक जनपद में 119108 लोगों की जांच हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी