पीएम व सीएम ने स्वच्छता को जन आंदोलन बनाया : उपेंद्र तिवारी

जागरण संवाददाता हापुड़ उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायत व खेल युवा कल्याण राज्य मंत्री उ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:45 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:45 PM (IST)
पीएम व सीएम ने स्वच्छता को जन आंदोलन बनाया : उपेंद्र तिवारी
पीएम व सीएम ने स्वच्छता को जन आंदोलन बनाया : उपेंद्र तिवारी

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायत व खेल, युवा कल्याण राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छता को जन आंदोलन में बदल दिया है। पूरी दुनिया में भारत आज स्वच्छता आंदोलन के लिए जाना जा रहा है। उन्होंने यह विचार ब्रह्मादेवी उच्चतर माध्यमिक बालिका विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित स्वच्छता गोष्ठी में व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि मोदी और योगी सरकार में जितना काम हुआ है उतना आजादी के 65 सालों में मौजूद सरकारों ने नहीं किया। मोदी और योगी सरकार ने गरीबों, मजदूरों और समाज के सभी वर्गों के हित में काम किया है। उन्होंने कहा कि मेरठ की धरती से 1857 में मंगल पांडे ने आजादी की जो चिगारी प्रस्फुटित की, वही आगे चलकर 1947 में देश को आजादी तक ले गई। चंद्रशेखर आजाद व अन्य शहीदों का योगदान भुलाया नहीं जा सकता। सरकार शहीदों के योगदान को अमृत महोत्सव के माध्यम से जन जन तक पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारा मान सम्मान है, स्वस्थ जीवन का आधार है, खुशहाल जीवन के लिए मूल मंत्र है। स्वच्छता को समग्र रूप से अपनाकर ही देश, प्रदेश और जनपद हापुड़ को स्वस्थ, खुशहाल व सुरक्षित बनाया जा सकता है। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि स्वच्छता देश व समाज की आर्थिक मजबूती का भी आधार है। स्वच्छता का स्तर जिस समाज का बेहतर होगा, उस समाज के लोग गंदगी के कारण होने वाली बीमारियों की चपेट में नहीं आएंगे। इलाज का खर्च बचेगा। उसका उपयोग परिवार के बच्चों की शिक्षा आदि पर खर्च कर परिवार का स्तर सुधार सकते हैं। स्वस्थ रहने पर कार्य क्षमता भी बढ़ेगी। कार्य क्षमता बढ़ने पर आमदनी भी बढ़ेगी। परिवार खुशहाली की ओर जाएगा।

chat bot
आपका साथी