रेलवे लाइन से पानी की निकासी को एकजुट हुए अफसर

नगर में रेलवे की जमीन से गंदे पानी की निकासी का रास्ता साफ होने की उम्मीद जगने लगी है। बृहस्पतिवार को नगर पालिका और रेलवे के अधिकारी एकजुट हुए। उन्होंने समस्या का समाधान करने के लिए निरीक्षण किया और जल्द समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 08:29 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 08:29 PM (IST)
रेलवे लाइन से पानी की निकासी को एकजुट हुए अफसर
रेलवे लाइन से पानी की निकासी को एकजुट हुए अफसर

संवाद सहयोगी, पिलखुवा:

नगर में रेलवे की जमीन से गंदे पानी की निकासी का रास्ता साफ होने की उम्मीद जगने लगी है। बृहस्पतिवार को नगर पालिका और रेलवे के अधिकारी एकजुट हुए। उन्होंने समस्या का समाधान करने के लिए निरीक्षण किया और जल्द समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है।

नगर की रेलवे लाइन के आसपास रहने वाले लोग गंदगी में रहने को मजबूर हैं। हल्की बारिश होने पर उस जमीन में पानी भर जाता है। रेलवे की सरकारी जमीन से पानी की निकासी का रास्ता नहीं है, लेकिन अब लगता है कि नगरवासियों को इस गंदगी से जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है।

नगरवासियों को इस गंदगी से छुटकारा दिलाने के लिए बृहस्पतिवार को पालिका के अधिशासी अधिकारी विकास कुमार, रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अभेष कुमार, पालिका निर्माण विभाग के अवर अभियंता गिरीश कुमार सागर एवं सफाई निरीक्षक अवधेष कुमार यादव ने मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों को गंदगी जल्द साफ कराने का आश्वासन दिया है। पालिका के अधिशासी अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि रेलवे के अधिकारियों के साथ उस जगह का निरीक्षण किया है। जल्द की काम शुरू होगा और लोगों को गंदगी से निजात दिलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी