फीस माफी की मांग को लेकर अभिभावकों का प्रदर्शन

छात्रों की फीस जमा कराए जाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने एक निजी स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। स्कूल प्रबंधन ने शिक्षकों एवं सहयोगियों के साथ मीटिग कर बात करने का आश्वासन दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 08:15 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 08:15 PM (IST)
फीस माफी की मांग को लेकर अभिभावकों का प्रदर्शन
फीस माफी की मांग को लेकर अभिभावकों का प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, पिलखुवा

छात्रों की फीस जमा कराए जाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने एक निजी स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। स्कूल प्रबंधन ने शिक्षकों एवं सहयोगियों के साथ मीटिग कर बात करने का आश्वासन दिया।

कोरोना वायरस की महामारी के चलते स्कूल एवं कॉलेजों को बंद हुए लगभग चार माह होने को हैं। स्कूल संचालकों एवं शिक्षकों द्वारा अध्यनरत छात्र एवं छात्राओं को ऑनलाइन क्लास संचालित की जा रही हैं। इस महामारी के चलते सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन के चलते लोगों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। आर्थिक संकट के इस दौर में स्कूल संचालकों एवं शिक्षकों द्वारा बच्चों की फीस जमा कराने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है। इसी के चलते बृहस्पतिवार को सैकड़ों अभिभावकों ने एकत्र होकर एक निजी स्कूल पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। अभिभावकों का कहना है कि ऑनलाइन क्लास सभी बच्चे नहीं ले पा रहे हैं। कुछ अभिभावकों के पास तो एंड्रॉएड मोबाइल ही नहीं हैं। लॉकडाउन के चलते परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। अभिभावकों ने सरकार एवं स्कूल प्रबंधन से फीस माफ करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी