वाट्सएप से हो जाएगी गैस बुकिग

संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर कोरोना वायरस के चलते गैस की बुकिग करवाने के लिए ऑनलाइन के अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 07:10 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 07:10 PM (IST)
वाट्सएप से हो जाएगी गैस बुकिग
वाट्सएप से हो जाएगी गैस बुकिग

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

कोरोना वायरस के चलते गैस की बुकिग करवाने के लिए ऑनलाइन के अलावा गैस एजेंसी के ऑफिस जाने की जरूरत नहीं रही। उपभोक्ता को अब केवल वाट्सएप से मैसेज कर ही गैस बुक कर सकते हैं। बुकिग के लिए वाट्सएप नंबर 1800224344 सेव करके एक मैसेज टाइप करना होगा, जिसके बाद रसोई गैस सिलेंडर अपने आप बुक हो जाएगा। यह पहल की है भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड ने। उक्त वाट्सएप नंबर पर गैस की बुकिग के अलावा इससे संबंधित तमाम तरह की सेवाएं ली जा सकती हैं।

गंगा गैस सर्विस एजेंसी के स्वामी राम गोपाल ने बताया कि भारत पेट्रोलियम ने अपने उपभोक्ताओं को यह सुविधा उनके द्वारा गैस एजेंसी पर रजिस्टर्ड करवाए मोबाइल नंबर पर दी गई है। वाट्सएप के माध्यम से उपभोक्ताओं के लिए बिना किसी खर्च गैस की बुकिग करवाना और भी आसान हो गया है।

chat bot
आपका साथी