गंगा एक्सप्रेस-वे : सर्किल रेट से चार गुना दाम पर खरीदी जाएंगी जमीन

जागरण संवाददाता हापुड़ गंगा नदी के किनारे किनारे प्रयागराज से मेरठ तक गंगा एक्सप्रेस-व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 08:43 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 08:43 PM (IST)
गंगा एक्सप्रेस-वे : सर्किल रेट से चार गुना दाम पर खरीदी जाएंगी जमीन
गंगा एक्सप्रेस-वे : सर्किल रेट से चार गुना दाम पर खरीदी जाएंगी जमीन

जागरण संवाददाता, हापुड़

गंगा नदी के किनारे किनारे प्रयागराज से मेरठ तक गंगा एक्सप्रेस-वे बनाने का काम आगे बढ़ रहा है। फिलहाल इस एक्सप्रेस-वे की जद में आने वाले दस गांवों की जमीने खरीदने के लिए पिछले दिनों जिला प्रशासन ने उसकी पैमाइश करके अधिसूचना जारी कर दी थी। जमीन खरीदने के लिए शासन ने जिला प्रशासन को अनुमति दे दी है। जमीन सर्किल रेट से चार गुना दाम पर खरीदी जाएंगी। यह प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, बदायूं, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, उन्नाव, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक जाएगा। 594 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस वे गंगा किनारे के शहरों और गांव में खुशहाली लाएगा। इसके लिए अभी जमीनों के अधिग्रहण का काम चल रहा है। हापुड़ में इसकी जद में 29 गांव आ रहे हैं। गढ़मुक्तेश्वर तहसील के 22 और हापुड़ तहसील के सात गांव हैं। इन गांवों के किसानों की जमीन गंगा एक्सप्रेस वे में जा रही है। इन सभी को सर्किल रेट से चार गुना जमीन का मुआवजा दिया जाएगा। अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने बताया कि गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए जिले में कुल 498.692 हेक्टेयर जमीन चाहिए। जमीन खरीदने के बाद इसे उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण(यूपीडा) को सौंप दिया जाएगा। वह एक्सप्रेस-वे बनाएंगे। पहले चरण में गांव आगापुर सराय, मुरादअल्लीपुर, औरंगाबाद, उदयपुर, बंगोली, मुरादपुर, सिखैड़ा मुरादाबाद, फरीदपुर सिभावली, आलापुर, चुचावली की जमीन खरीदी जाएगी। अधिग्रहण पर एक नजर - जिले में एक्सप्रेस वे के दायरे में आने वाले कुल गांवों की संख्या-29 - गढ़मुक्तेश्वर तहसील के 22 और हापुड़ तहसील के सात गांव - जिले में कुल 498.692 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण - छह लेन का होगा गंगा एक्सप्रेसवे - एक्सप्रेसवे की ऊंचाई आठ से 10 मीटर - भूमि अधिग्रहण में सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा मिलेगा - दोनों तरफ 130 मीटर चौड़ाई तक की भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव

इन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण आगापुर सराय, गोहरा आलमगीरपुर, अल्लीपुर, औरंगाबाद, माधापुर मौज्जमपुर, हाजीपुर, उदयपुर, दत्तियाना, पीरनगर, हिम्मतपुर, राजपुर, सिभावली फरीदपुर, सिखेड़ा मुरादाबाद, मुरादपुर, बंगोली, आलापुर, किरावली बांगर, शंकराटीला, सिगनपुर, बहादुरगढ़, आलमनगर बांगर, बरारी, भैना सदरपुर, चुचावली, जखेड़ा रहमतपुर, चांदनेर, वहापुर ठेरा, भदस्याना, रजापुर है।

chat bot
आपका साथी