कोरोना-19 के दिशा-निर्देशों के साथ मनाई जाएगी गांधी जयंती

जागरण संवाददाता हापुड़ जिला प्रशासन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:40 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 07:40 PM (IST)
कोरोना-19 के दिशा-निर्देशों के साथ मनाई जाएगी गांधी जयंती
कोरोना-19 के दिशा-निर्देशों के साथ मनाई जाएगी गांधी जयंती

जागरण संवाददाता, हापुड़

जिला प्रशासन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को कोरोना महामारी के चलते विशेष ध्यान रखते हुए कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने जारी किए आदेश में कहा है कि दो अक्टूबर को राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाएगी। इस दौरान सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। सभी कार्यालयों, विद्यालयों और दूसरी संस्थाओं के किसी बड़े कक्ष या हॉल में किसी वरिष्ठ अधिकारी, प्रधानाचार्य या अध्यक्ष द्वारा सुबह नौ बजे महात्मा गांधी के बड़े चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जाए। उसके बाद महात्मा गांधी के जीवन-संघर्ष, उनकी देश-सेवा, उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जाए। उन्होंने कहा कि इस दौरान स्वच्छता की शपथ ली जाएगी। इस दौरान फेस मास्क, सैनिटाइजेशन और शारीरिक दूरी का कड़ाई से अनुपालन किया जाए।

chat bot
आपका साथी