--पंखे को रोके जाने से शिव भक्तों में रोष

संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर पंखे को पुलिस द्वारा रोके जाने से शिव भक्तों में रोष व्याप्त होने के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:21 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 08:21 PM (IST)
--पंखे को रोके जाने से शिव भक्तों में रोष
--पंखे को रोके जाने से शिव भक्तों में रोष

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

पंखे को पुलिस द्वारा रोके जाने से शिव भक्तों में रोष व्याप्त होने के साथ ही मंदिर प्रबंधन समिति ने भी नाराजगी जताई।

भाई बहन के पवित्र रिश्ते के प्रतीक रक्षाबंधन की पूर्व संध्या में महाभारतकालीन गढ़ गंगानगरी में भगवान शिव की शोभायात्रा निकालकर प्राचीन मुक्तेश्वरा महादेव मंदिर में परंपरागत पंखा अर्पित करने की परंपरा आदिकाल से चली आ रही है, परंतु इस बार कोरोना महामारी के चलते सामूहिक पूजा अर्चना और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगी होने से भगवान शिव के पंखे की शोभायात्रा निकालना संभव नहीं हो सका, जिसके चलते आयोजन समिति ने रविवार की देर शाम को चार सदस्यों के साथ मुक्तेश्वरा महादेव मंदिर में भगवान शिव के चरणों में पंखा अर्पित करने की तैयारी की थी, परंतु इसी दौरान सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मंदिर को ले जाए जा रहे पंखे को रवाना होने से पहले ही रोक दिया था, जिसके विरोध में कई भक्तों ने कड़ी नाराजगी जताई थी, जिसके बाद आयोजन समिति के अध्यक्ष पंडित राम मोहन शर्मा, आशीष नागर, कक्के पांडियान, लोकेश गर्ग छोटू, पूर्व पालिका सभासद अनिल गुप्ता ने बाइकों के माध्यम से मंदिर में पंखा ले जाकर भगवान शिव के चरणों में अर्पित करने की रस्म अदा की। भले ही तकरार और नोकझोंक के बाद पंखा अर्पण की रस्म पूरी हो गई, परंतु पुलिस के हस्तक्षेप को अनावश्यक बताते हुए शिव भक्तों समेत मंदिर प्रबंधन समिति में काफी नाराजगी व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी