खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी, नमूने लिए

23एचपीआर-55 जागरण संवाददाता हापुड़ खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को विभिन्न स्थानो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:05 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:05 PM (IST)
खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी, नमूने लिए
खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी, नमूने लिए

23एचपीआर-55 जागरण संवाददाता, हापुड़

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। जिसमें उन्होंने खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे। जिला अभिहित अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को ²ष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देशन में छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को टीम ने कोठी गेट स्थित एक किराना स्टोर बेसन का नमूना लिया। इसके पश्चात टीम द्वारा धौलाना में खिचरा बस स्टैंड स्थित किराना स्टोर से भी बेसन का एक नमूना संग्रह किया गया। हापुड़ में रेलवे रोड स्थित प्रतिष्ठान पर प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए राजमा का नमूना संग्रहित किया। तीनों नमूनों को जांच के लिए राजकीय लैब में भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधि कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी