बैंक खाते से उड़ाये 43 हजार रुपये

जागरण संवाददाता,धौलाना: गांव कंदौला में मजदूरी कर रहे एक युवक के खाते से 43 हजार रुपये

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Oct 2017 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 17 Oct 2017 03:00 AM (IST)
बैंक खाते से उड़ाये 43 हजार रुपये
बैंक खाते से उड़ाये 43 हजार रुपये

जागरण संवाददाता,धौलाना:

गांव कंदौला में मजदूरी कर रहे एक युवक के खाते से 43 हजार रुपये निकालने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जनपद मुजफ्फरनगर के गांव भंडूरा निवासी जावेद पुत्र गुलफाम गांव कंदौला में किए जा रहे विकास कार्य पर मजदूरी करता है। फिलहाल वह यहीं पर रहता है। रात के समय अचानक उसके फोन पर संदेश आए। उसने देखा तो उसके बैंक खाते से चार बार में 43 हजार रुपये निकाल लिए गए थे। यह देखकर उसे होश उड़ गए। उसने अपना एटीएम कार्ड देखा तो वह उसी के पास था। उसने सुबह को जाकर थाने में सूचना दी। उसने बताया कि वह दिन के समय एटीएम से रुपये निकालने गया था। उसके पीछे एक लड़का खडा था। उसने संदेह जताया है कि रुपये उसने ही निकाले हैं। वहीं एसओ नरेंद्र शर्मा का कहना है कि कार्रवाई की जा रही है। बैंक से सीसीटीवी फुटेज मांगी गई है।

chat bot
आपका साथी