धान किसानों के शोषण का आरोप, सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता हापुड़ रालोद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित नानक चंद शर्मा ने ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:25 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:25 PM (IST)
धान किसानों के शोषण का आरोप, सौंपा ज्ञापन
धान किसानों के शोषण का आरोप, सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, हापुड़

रालोद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित नानक चंद शर्मा ने जिलाधिकारी कार्यालय में चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है, जिसमें चितौली के पास खुले धान क्रय केंद्र पर किसानों का उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया गया है।

ज्ञापन में उन्होंने बताया कि ग्राम चितौली के पास एक आढ़ती ने धान और गेहूं का खरीद केंद्र खोल रखा है। जहां किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है और मंडी शुल्क की हानि हो रही है। उन्होंने बताया कि आढ़ती किसान से दो प्रतिशत की आढ़त वसूल रहे हैं। धान की तुलाई और भराई के नाम पर प्रति कुंटल 11 रुपये मजदूरी वसूला जा रहा है। धान को अपने रेट पर ही खरीदा जा रहा है। किसान को पक्की पर्ची भी नहीं दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि बाईपास का निर्माण होने के कारण किसान मंडी तक नहीं पहुंच पा रहा है। उन्होंने अनुरोध किया कि इस मामले की जांच कराकर किसानों का उत्पीड़न बंद कराया जाए।

नानक चंद शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मंडी सचिव और जिला विपणन अधिकारी से वार्ता की गई। लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने तहसील की टीम भेजकर जांच कराने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी