दूसरा कटआउट : मोबाइल इनबाक्स खाली नहीं तो एसएमएस पर्ची होगी निरस्त

26एचपीआर-02 जागरण संवाददाता हापुड़ चीनी मिलों में पेराई सत्र प्रारंभ होने वाला है जिसके

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:05 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:05 PM (IST)
दूसरा कटआउट : मोबाइल इनबाक्स खाली नहीं तो एसएमएस पर्ची होगी निरस्त
दूसरा कटआउट : मोबाइल इनबाक्स खाली नहीं तो एसएमएस पर्ची होगी निरस्त

26एचपीआर-02 जागरण संवाददाता, हापुड़

चीनी मिलों में पेराई सत्र प्रारंभ होने वाला है, जिसके लिए गन्ना किसानों को पर्चियां जारी करने की शुरुआत हो गई है। किसानों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस पर्ची भेजी जाएंगी, जिसके माध्यम से क्रय केंद्र पर गन्ने की तौल को प्राथमिकता दी जाएगी। इसलिए किसानों को अपने मोबाइल का इनबाक्स खाली रखना होगा, जिससे उन्हें तुरंत पर्ची रिसीव हो सकेगी। यदि इनबाक्स खाली नहीं है या फिर मोबाइल स्विच आफ है, तो एसएमएस पर्ची का संदेश 24 घंटे बाद स्वत: निरस्त हो जाएगा। गन्ना विभाग समितियों के सट्टाधारक किसानों को सुविधा के साथ हाईटेक बनाने पर खासा जोर दे रहा है। पेराई सत्र 2019-20 में पर्चियां छपने के साथ ही संबंधित किसानों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस पर्ची भेजी जाएगी। छपी पर्चियां किसानों तक पहुंचने में कई दिन लग जाते हैं, लेकिन एसएमएस तुरंत ही पहुंचेगा। इससे किसानों को गन्ना आपूर्ति करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। एसएमएस इनबाक्स भरा होने पर या मोबाइल स्विच आफ होने की स्थिति में एसएमएस पर्ची 24 घंटे बाद स्वत: निरस्त हो जाती है। इस कारण किसान को एसएमएस पर्ची की जानकारी प्राप्त नहीं हो सकेगी। लिहाजा गन्ना किसानों को सजग करने के लिए गन्ना आयुक्त संजय आर भूसरेड्डी ने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिए हैं। यदि किसी किसान को एसएमएस पर्ची प्राप्त नहीं हो रही है या फिर मोबाइल नंबर गलत दर्ज है, तो संबंधित समिति सचिव से संपर्क करके मोबाइल नंबर को सही कराना होगा। पर्ची जारी करने की व्यवस्था पूर्णत: पारदर्शी है। जिला गन्ना अधिकारी निधि गुप्ता ने बताया कि छपी पर्ची के मुकाबले एसएमएस पर्ची किसानों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर तुरंत पहुंचेगी। गन्ना तौल के समय एसएमएस पर्ची को प्राथमिकता दी जा रही है। इसलिए किसानों को पंजीकृत मोबाइल को हमेशा चालू रखें। एसएमएस पर्ची प्राप्त करने के लिए मैसेज बाक्स के इनबाक्स खाली रखें।

chat bot
आपका साथी