ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते सात घंटे बंद रहा एलिवेटेड रोड, जाम में फंसे लोग

ग्राम निजामपुर में एलिवेटेड रोड के ऊपर से बनाए गए ओवरब्रिज पर रविवार को लगभग सात घंटे तक कार्य चला। इस कारण गाजियाबाद से हापुड़ की तरफ जाने वाले वाहनों का एलिवेटेड पर प्रवेश बंद रहा। इन वाहनों को एलिवेटेड रोड के नीचे शहर से होकर गुजरना पड़ा।

By Pradeep ChauhanEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 05:25 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 05:37 PM (IST)
ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते सात घंटे बंद रहा एलिवेटेड रोड, जाम में फंसे लोग
एलिवेटेड रोड पर गाजियाबाद से हापुड़ की तरफ ओवरब्रिज पर कार्य चला और वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहा।

हापुड़/ पिलखुवा [संजीव वर्मा]। ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर (मालगाड़ी रेलवे ट्रैक) निर्माण के चलते ग्राम निजामपुर में एलिवेटेड रोड के ऊपर से बनाए गए ओवरब्रिज पर रविवार को लगभग सात घंटे तक कार्य चला। इस कारण गाजियाबाद से हापुड़ की तरफ जाने वाले वाहनों का एलिवेटेड पर प्रवेश बंद रहा। इन वाहनों को एलिवेटेड रोड के नीचे शहर से होकर गुजरना पड़ा। जिस कारण शहर में जाम के हालात रहे। मुसाफिर एवं शहर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर निर्माण के चलते ग्राम निजामपुर के निकट एलिवेटेड रोड पर ओवरब्रिज बनाया गया है। नवनिर्मित ओवरब्रिज में पिछले कई दिन से कार्य चल रहा है। इसी क्रम में रविवार को एलिवेटेड रोड पर गाजियाबाद से हापुड़ की तरफ ओवरब्रिज पर कार्य चला। इसके चलते एक तरफ वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहा। सुबह लगभग 11 बजे छिजारसी पुलिस चौकी के निकट एलिवेटेड रोड संकेतक बोर्ड लगाकर वाहनों को एलिवेटेड रोड के नीचे शहर की तरफ डायवर्ट किया गया।

शाम करीब पांच बजे तक यह डायवर्ट रहा। एलिवेटेड रोड के नीचे शहर के होकर वाहनों के आवागमन के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बस स्टैंड, चंडी मंदिर, पबला रोड के सामने हाईवे पर जाम लगा रहा। वाहनों की अधिकता होने के चलते शहर में जाम के हालात रहे।

कट के पास लोगों को सड़क पार करने में इंतजार करना पड़ा। हालांकि यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस हाईवे पर तैनात रही। निर्माणदायी संस्था के डिप्टी जनरल मैनेजर रमेश कुमार का कहना है कि किसी अनहोनी को रोकने के लिए एलिवेटेड रोड पर यातायात बंद रखा गया था। अभी कार्य एक दो दिन और चलेगा।

chat bot
आपका साथी