लोकनिर्माण विभाग ने शुरू कराया सड़क निर्माण कार्य

जागरण संवाददाता हापुड़ लोकनिर्माण विभाग ने निजामपुर बाइपास से लेकर ततारपुर टोल प्लाजा तक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:10 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:10 PM (IST)
लोकनिर्माण विभाग ने शुरू कराया सड़क निर्माण कार्य
लोकनिर्माण विभाग ने शुरू कराया सड़क निर्माण कार्य

जागरण संवाददाता, हापुड़

लोकनिर्माण विभाग ने निजामपुर बाइपास से लेकर ततारपुर टोल प्लाजा तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू करा दिया है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद वाहन चालकों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जोध कुमार ने बताया कि निजामपुर बाइपास से लेकर ततारपुर टोल प्लाजा तक करीब 6.5 किलो मीटर सड़क निर्माण का कार्य शुरू करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्य आगामी 15 दिन में पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया गया है कि मानक का विशेष ध्यान रखा जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बार्दाश्त नहीं की जाएगी। समय समय पर उनके और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी निर्माण कार्य का जांच चल रहा है। उन्होंने बताया कि करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से यह कार्य हो रहा है। इसी प्रस्ताव में भी साढ़े तीन किलो मीटर सड़क निर्माण का कार्य पिछले वर्ष में कराया जा चुका है।

अधिशासी अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा गड्ढा मुक्ति का कार्य भी जनपद के विभिन्न मार्गों पर चल रहा है।

chat bot
आपका साथी