लकड़ी से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से चालक की मौत

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शीलैश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक मृतक के स्वजन द्वारा तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। ट्रैक्टर-ट्राली ओवरलोड थी।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 06:41 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 06:41 PM (IST)
लकड़ी से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से चालक की मौत
ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबकर गुडडू की मौत हो गई।

गढ़मुक्तेश्वर [प्रिंस शर्मा]। मुरादाबाद-दिल्ली मार्ग स्थित नेशनल हाइवे पर लकड़ी से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली शुक्रवार को पलट गई। हादसे में चालक की ट्राली के नीचे दबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हाइवे पर लकड़ी बिखरने से जाम लग गया। करीब एक घंटे के बाद पुलिस ने लकड़ियों को हाइवे से हटवाकर वाहनाें के आवागमन को सुचारू कराया।

शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे ट्रैक्टर- ट्राली चालक गुड्डू निवासी गांव मनौटा थाना हसनपुर जनपद अमरोहा ट्राली में यूके लिप्टस और पोपलर के पेड़ की लकड़ी लेकर चालक अमरोहा की ओर से सिंभावली जा रहा था। गढ़-स्याना चौपले के पास अचानक ट्रैक्टर- ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके बाद ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबकर गुडडू की मौत हो गई।

पुलिस ने जेसीबी मशीन से लकड़ी हटवाकर ट्राली सीधी कराई और नीचे दबे चालक को बाहर निकाला। हाइवे पर लकड़ी फैल गई, जिससे मौके पर जाम लग गया और वाहनों की लाइन लगनी शुरू हो गई। पुलिस कर्मियों ने लोगों की मदद से गाड़ी को सड़क के किनारे लगाया। करीब एक घंटे बाद यातायात सामान्य हुआ। स्वजन के अनुसार मृतक मजदूर था, जो ट्रैक्टर -ट्राली चलाकर परिवार का पालन पाेषण करता था। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी के अलावा तीन बच्चे भी हैं। गुड्डू की मौत की सूचना मिलने पर उसके स्वजन में कोहराम मच गया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शीलैश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक मृतक के स्वजन द्वारा तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। ट्रैक्टर-ट्राली ओवरलोड थी।

chat bot
आपका साथी