जिलाधिकारी ने जाना मेला स्थल का हाल

संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर कार्तिक मेले का आयोजन को लेकर मंगलवार को डीएम और एएसपी ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 08:33 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 08:33 PM (IST)
जिलाधिकारी ने जाना मेला स्थल का हाल
जिलाधिकारी ने जाना मेला स्थल का हाल

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

कार्तिक मेले का आयोजन को लेकर मंगलवार को डीएम और एएसपी ने जिला पंचायत विभाग अधिकारियों के साथ मेला स्थल को लेकर विभिन्न जानकारी ली है। यहां सभी अधिकारी नाव के माध्यम से मेला स्थल पर पहुंचे। क्योंकि गंगा का जल स्तर बढ़ने के बाद मेला स्थल पर जलभराव हुआ पड़ा है। हालांकि मेला स्थल पर हुआ जलभराव के बीच किसान अपनी फसलों को काटने में लगे हुए हैं। मिनी कुंभ के रूप में विख्यात गढ़ खादर का पौराणिक कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला पिछले साल कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गया था। पिछली साल मेला आयोजित नहीं होने से यहां पर हर साल रोजगार करने वाले लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। मंगलवार को डीएम अनुज कुमार, एएसपी सर्वेश मिश्रा, सीडीओ उदय सिंह, एसडीएम अरविद द्विवेदी, सीओ पवन कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारियों के साथ मेला स्थल गंगा किनारे समेत उससे जुड़े सभी संपर्क मार्गों का दौरा कर वहां की भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान डीएम सहित अन्य अधिकारियों को मेला स्थल पर जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ा। डीएम ने मौके पर जलस्तर को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि मेला स्थल पर कितने समय में जलभराव खत्म हो सकता है। डीएम ने कहा कि जैसे जैसे जलस्तर कम हो वैसे वैसे ही मेले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी जाए ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो सके। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि चार पांच दिन में भारी मात्रा में जलस्तर कम हो जाए।

chat bot
आपका साथी