औचक निरीक्षण पर निकले डीएम, सीएचसी में गंदगी देख भड़के

जागरण संवाददाता हापुड़ दैनिक जागरण समाचार पत्र में सोमवार के अंक में प्रकाशित गढ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 07:57 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 07:57 PM (IST)
औचक निरीक्षण पर निकले डीएम, सीएचसी में गंदगी देख भड़के
औचक निरीक्षण पर निकले डीएम, सीएचसी में गंदगी देख भड़के

जागरण संवाददाता, हापुड़ : दैनिक जागरण समाचार पत्र में सोमवार के अंक में प्रकाशित गढ़ रोड सीएचसी में फैली गंदगी की खबर का अफसरों पर प्रभाव हुआ है। मंगलवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई और सीएचसी प्रभारी को साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। मंगलवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह निरीक्षण पर निकले। सबसे पहले वह राशन की दुकानों पर लगे टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने टीकाकरण कराने वाले व्यक्ति को प्राथमिकता के आधार पर राशन दिलाया। इसके बाद उन्होंने कोठी गेट स्थित महिला चिकित्सालय पर पहुंचकर टीकाकरण का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कोरोना की प्रथम व दूसरे टीके की प्रगति के बारे में जाना। इसके बाद जिलाधिकारी गढ़ रोड स्थित सीएचसी पहुंचे। यहां उन्हें गंदगी मिली तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रेखा शर्मा से इस पर नाराजगी जताई। साथ ही सीएचसी प्रभारी से जवाब-तलब किया और जल्द से जल्द साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में गंदगी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही यहां टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि टीकाकरण के लिए आ रहे व्यक्तियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। जनपद में कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित नहीं रहना चाहिए। बता दें कि सीएचसी में गंदगी की समस्या को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से समाचार पत्र में प्रकाशित किया था। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को चेताया भी था, लेकिन उनके कान पर जूं नहीं रेंगी। अब डीएम की फटकार का कितना असर होगा। यह देखना होगा।

chat bot
आपका साथी