कोविड-19 टीकाकरण की धीमी प्रगति पर डीएम नाराज

जागरण संवाददाता हापुड़ जिलाधिकारी अनुज सिंह व मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने जूम के मा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 04:31 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 04:31 PM (IST)
कोविड-19 टीकाकरण की धीमी प्रगति पर डीएम नाराज
कोविड-19 टीकाकरण की धीमी प्रगति पर डीएम नाराज

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

जिलाधिकारी अनुज सिंह व मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने जूम के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रेखा शर्मा व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ टीकाकरण की प्रगति को लेकर बैठक की, जिसमें उन्होंने टीकाकरण की धीमी प्रगति को लेकर नाराजगी जाहिर की। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि कोविड-19 टीकाकरण का लक्ष्य 39 हजार प्राप्त हुआ है। लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने के लिए अकेला स्वास्थ्य विभाग ही जिम्मेदार नहीं है। अन्य विभागों का सहयोग भी लेना आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिला पंचायती राज अधिकारी ग्राम प्रधानों व ग्राम सचिव, कोटेदार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशाओं की संयुक्त टीम बनाकर गांव में कोविड-19 टीकाकरण के लिए जन जागरुकता कार्यक्रम चलाएं। साथ ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद इस अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण न करने पर ग्राम सचिव व प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों का वेतन बाधित किया जाए। जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी व सभी खंड विकास अधिकारियों से कहा कि विकास खंडवार आवंटित किए गए लक्ष्य की पूर्ति के लिए लगातार प्रयास करें। उन्होंने एडीओ पंचायत को निर्देश दिए कि ग्रामों में खुली बैठकें आयोजित कराकर कोविड-19 टीकाकरण के लिए ग्रामवासियों को टीकाकरण के लिए जागरूक करें और अधिक से अधिक संख्या में नजदीक के स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को टीकाकृत कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम प्रधानों को जिम्मेदारी सौंपे कि उनके गांव में कोई भी कोविड-19 टीकाकरण से वंचित न रहे। ओडीएफ अभियान की तरह ही कोविड-19 टीकाकरण मुक्त गांव बनाने का प्रयास करें। डीपीआरओ से कहा कि इस कार्य में पंचायत सहायकों और संभ्रांत लोगों का भी सहयोग लिया जाए। जो ग्राम कोविड-19 टीकाकरण से मुक्त होगा उन ग्राम प्रधानों को पुस्कार से सम्मानित भी किया जाए। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी