86 किसानों ने कृषि यंत्र लेने में दिखाई रुचि

जागरण संवाददाता, हापुड़ : शासन ने पिछले तीन सालों में कृषि यंत्र पर अनुदान के लिए आवेदन क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Nov 2017 07:27 PM (IST) Updated:Wed, 01 Nov 2017 07:27 PM (IST)
86 किसानों ने कृषि यंत्र लेने में दिखाई रुचि
86 किसानों ने कृषि यंत्र लेने में दिखाई रुचि

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

शासन ने पिछले तीन सालों में कृषि यंत्र पर अनुदान के लिए आवेदन करने वाले किसानों से सहमति मांगी है। इसके लिए कृषि विभाग की वेबसाइट पर एक विशेष ¨लक खोला गया है। इसमें जिले के 86 किसानों ने सहमति दी है जबकि पांच किसानों ने अनुदान पर कृषि यंत्र खरीदने में रुचि दिखाई है।

कृषि उपनिदेशक ए.एन.मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2014 से 31 मार्च 2017 तक जिले के करीब एक हजार किसानों ने कृषि यंत्र खरीदने के लिए आवेदन किया था। अभी तक किसानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अनुदान के लिए चयनित किया जाता था। इसमें चयनित किसान चयन के बाद कृषि यंत्र नहीं खरीदते थे। ऐसे किसानों को नाम निरस्त करने के लिए 45 दिनों की प्रक्रिया होती थी। जिसके बाद किसी दूसरे किसान को अनुदान के लिए शामिल किया जाता था। अब शासन से इसके लिए वेबसाइट पर एक ¨लक खोलकर किसानों से ही अनुदान लेने की सहमति मांगी है। इससे ऐसे किसानों का चयन किया जा सकेगा जो अनुदान पर कृषि यंत्र खरीद सकेंगे। जनपद में 105 कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाना है। इसके लिए 86 किसानों ने अनुदान लेने के लिए सहमति दी है। पांच किसानों ने अनुदान पर कृषि यंत्र खरीद करने में असहमति दी है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अनुदान के लिए 3 नवंबर तक ¨लक ,खुला है इसमें इच्छुक किसान अपनी सहमति दर्ज कराएं।

chat bot
आपका साथी